logo

अगले 2 महीने में सरकार करेगी ये बदलाव! GST को लेकर अब मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Haryana Update: इस दौरान संदिग्ध GST खातों की पहचान करने के साथ ही फर्जी बिलों को जीएसटी नेटवर्क (GSTN) से बाहर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे
 
GST को लेकर अब मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

GST Registration: आपको बता दें कि देशभर में जीएसटी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आइ हैं. कई बार लोग फर्जी जीएसटी भी देखा जाता है. इसी को देखकर केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है. 

CBIC gave information
CBIC ने एक सूचना में कहा कि इस बारे में केंद्र एवं राज्यों के सभी कर विभाग 16 मई से 15 जुलाई तक एक विशेष अभियान चलाएंगे.

फिलहाल देश भर में GST प्रणाली के तहत 1.39 करोड़ करदाता पंजीकृत हैं. इनमें से फर्जी पंजीकरणों की पहचान के लिए जीएसटीएन पर विस्तृत आंकड़ा विश्लेषपण और जोखिम मानकों का सहारा लिया जाएगा.

फर्जी ITC के करतें हैं claims
माल एवं सेवा कर (GST) के मंच पर फर्जी पंजीकरण कराने के बाद उसके आधार पर धोखेबाज फर्जी रसीदों के सहारे ITC के दावे करते हैं और किसी भी तरह की सेवा या उत्पाद की आपूर्ति के बगैर ही वह राशि अपने खाते में जमा करा लेते हैं.

HKRN Haryana Recruitment 2023: 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा अवसर, एचकेआरएन के तहत इन जिलों में भरें जाएंगे कंडक्टर के पद
सरकारी राजस्व का ही होता है नुकसान
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा-शुल्क बोर्ड (CBIC) के जीएसटी नीति प्रकोष्ठ ने कहा कि फर्जी पंजीकरण और फर्जी रसीदों जारी कर गलत ढंग से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने की समस्या अब गंभीर हो चुकी है. इसमें बेइमान लोग संदिग्ध और जटिल लेनदेन के जरिये सरकार को राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाते हैं.

Verification of GST number
फर्जी पंजीकरण की जानकारी मिलने के बाद संदिग्ध जीएसटी पहचान नंबर के सत्यापन के लिए तय अवधि में कदम उठाया जाएगा. अगर सत्यापन के दौरान संबंधित करदाता काल्पनिक पाया जाता है तो उस पंजीकरण को निरस्त करने के लिए फौरन कदम उठाए जाएंगे.

केंद्र एवं राज्यों के जीएसटी अधिकारियों की 24 अप्रैल को संपन्न राष्ट्रीय समन्वय बैठक में दूसरे लोगों के नाम पर फर्जी जीएसटी खाते बनाने की बढ़ती समस्या पर गौर किया गया.

Haryana News: Birthday पर बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री की 'मनोहर' सौगात, HKRN के माध्यम से एक क्लिक से 896 को रोजगार

click here to join our whatsapp group