logo

Gold Loan: जरूरत पड़ने पर इस तरह आसानी से लें गोल्ड लोन, जानिए

Gold Loan: घर में अचानक पैसों की जरुरत पड़ने पर आपको लोगों से उधार लेना पड़ता है. ऐसे में आप घर पर पड़े गोल्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसपर आपको अच्छा लोन मिल जाएगा और आपकी जरुरत भी कुछ हद तक सुधर जाएगी.
 
Gold Loan: जरूरत पड़ने पर इस तरह आसानी से लें गोल्ड लोन, जानिए 

दरअसल लोन देने वाले बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) अपने पास गोल्ड को सिक्योरिटी के तौर पर रखकर आपको लोन देती है. ये लोन आपको किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति, स्वास्थ्य, शादी, एजुकेशन जैसे कामों के लिए आसानी से मिल जाता है.


अगर आपका क्रेडिट स्कोर भी ठीक नहीं है फिर भी ये बैंक्स आपको गोल्ड लोन आसानी से दे देते हैं. इसमें कागजी कार्रवाई भी बहुत कम होती है. ये एक सिक्योर्ड किस्म का ही लोन है जिसमें गोल्ड के अलावा बतौर सिक्योरिटी किसी दूसरी चीज की आवश्यकता नहीं होती है. यही वजह है कि गोल्ड लोन लेना धीरे धीरे पॉपुलर हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कैसे गोल्ड आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

बहुत ही आसानी से मिल जाता है गोल्ड लोन


क्विक अप्रूवल
गोल्ड लोन के लिए अप्र्रोवल बहुत ही आसान होता है. ज्यादातर बैंक अपने कस्टमर्स को कोलैटरल लोन आसानी से दे देते हैं. आप बिना किसी परेशानी और झंझट के गोल्ड की कीमत के 75% तक लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन की खास बात ये होती है कि इसे पाने के लिए आपको इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ती है. आप केवल सोना देकर यह लोन ले सकते हैं.


ज्यादा मुनाफा
गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन माना जाता है इस कारण बैंक इस लोन पर कम ब्याज दर वसूलते हैं. ज्यादातर रिस्क वाले लोन जैसे पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कॉर्पोरेट लोन आदि पर बैंक 15 से 30% तक ब्याज दर वसूलते हैं. वहीं गोल्ड लोन पर बैंक 7 से 10 फीसदी तक ब्याज दर वसूलता है.

मिलता है हायर लोन वैल्यू
गोल्ड लोन पर कस्टमर्स को हायर लोन वैल्यू मिलती है. कई बार जब लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तब उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह खड़ी होती है कि उन्हें उतना लोन नहीं मिल पाता जितने की उन्हें जरूरत होती है.

ऐसे में गोल्ड लोन एक ऐसी लोन है जिसमें निवेशकों को जमा सोने पर 75 फीसदी तक की कीमत तक की राशि आसानी से मिल जाती है जो बाकी लोन की तुलना में बहुत ज्यादा है. इसके साथ ही इस लोन पर आपको आसान रिपेमेंट ऑप्शन मिलते हैं.

री-पेमेंट होता है आसान
गोल्ड लोन पर कोई भी ऋण चुका सकता है. गोल्ड लोन इजी री-पेमेंट ऑप्शंस के साथ आते हैं, जहां लोन लेने वाला व्यक्ति स्टार्टिंग में केवल ब्याज का भुगतान करना चुन सकते हैं, और बाकि बचे बैलेंस अमाउंट को लास्ट में भर सकता है. बैंकिंग संस्थान और गोल्ड लोन कंपनियां फोरक्लोजर पेनाल्टी लागू नहीं करती हैं, जो गोल्ड लोन को और भी आकर्षक बना देता है.

लोन मिलने के लिए एलिजिबिलिटी बहुत आसान
लोन के लिए आवेदन करते समय योग्यता लंबे समय से कई लोगों के लिए चिंता का विषय रही है. गोल्ड लोन के मामले में, ये प्रोसेस काफी आसान है कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है वो ये लोन लेने के लिए पूरी तरह एलिजिबल है. गोल्ड के बदले आपको लोन दिया जाता है. इसके लिए किसी भी तरह के डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती. हालांकि, आधार की जरूरत आपको पड़ सकती है.


click here to join our whatsapp group