logo

ATM से पैसे निकालने पर देना होगा इतना Charge

भारतीय बैंकिंग नियमों के तहत आपको अपना ही पैसा बैंकों से निकालने के लिए शुल्‍क देना पड़ता है, जिस पर टैक्‍स भी लगाया जाता है, बैंकों ने अपने ग्राहकों को एटीएम से मुफ्त में पैसे निकालने की लिमिट दे रखी है, जिससे ज्‍यादा बार निकासी करने पर आपको शुल्‍क देना पड़ेगा
 
ATM से पैसे निकालने पर देना होगा इतना Charge

ATM News - बैंकों के नियम अनुसार आपको अपने ही पैसे निकालने पर शुल्क देना पड़ता है जिस पर टैक्‍स भी लगाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में कुछ बैंकों के   एटीएम चार्ज और टैक्‍स की जानकारी दे रहे हैं.रिजर्व बैंक ने भी इस तरह की निकासी के चार्ज बढ़ा दिया है. हम आपको ऐसे ही पांच बैंकों के एटीएम चार्ज और टैक्‍स की जानकारी दे रहे हैं.

सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को हर महीने 5 बार एटीएम से मुफ्त निकासी की सुविधा दी है. हालांकि, मेट्रो शहरों के लिए यह सीमा सिर्फ तीन बार की है.

पांच बार निकासी के बाद एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने पर हर बार 5 रुपये और अन्‍य किसी बैंक से निकालने पर 10 रुपये का चार्ज लगेगा. एटीएम के जरिये रोजाना मिनिमम 100 रुपये और अधिकतम 20 हजार रुपये की निकासी कर सकते हैं.

पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों को मेट्रो शहरों में हर महीने तीन मुफ्त निकासी और गैर मेट्रो शहर में 5 निकासी मुफ्त देता है. इसके बाद हर निकासी पर 10 रुपये चार्ज देना पड़ेगा.

इस बैंक के ग्राहक रोजना अधिकतम 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं, जबकि गोल्‍ड और प्‍लेटिनम जैसे कार्ड धारक 50 हजार रुपये तक रोजाना निकासी कर सकते हैं.

Also Read This News : आधे से भी कम रेट में मिल रहा ये 55 inch Smart TV, जानें Deal

निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक HDFC अपने ग्राहकों पर गैर मेट्रो शहरों में पांच और मेट्रो सिटी में 3 निकासी पर कोई शुल्‍क नहीं लगाता है. इसके बाद 21 रुपये और टैक्‍स लिया जाता है.

इस बैंक में भी कार्ड के अनुरूप 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक रोजना निकासी की जा सकती है. इंटरनेशनल एटीएम से पैसे निकालने पर बैंक प्रति ट्रांजेक्‍शन 125 रुपये वसूलता है.

निजी क्षेत्र का दूसरा बड़ा बैंक ICICI अपने ग्राहकों को मेट्रो सिटी में हर महीने 3 मुफ्त निकासी और गैर मेट्रो शहर में 5 मुफ्त निकासी देता है. इसके बाद बैंक 21 रुपये और टैक्‍स वसूलता है.

अगर गैर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकाले तो 1000 रुपये पर 5 रुपये और 25 हजार पर 150 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा. इस बैंक के एटीएम से रोजाना 50 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं.

Axis बैंक के ग्राहक भी मेट्रो शहरों में हर महीने 3 और गैर मेट्रो शहरों में 5 बार मुफ्त पैसा निकाल सकते हैं. इसके बाद बैंक हर निकासी पर 21 रुपये और टैक्‍स वसूलेगा.

Also Read This News : Haryana News: गेहूं उठान में नंबर वन पर चल रही करनाल अनाज मंडी, Payment मिलना भी हुआ शुरू

इस बैंक के ग्राहक रोजाना एटीएम के जरिये 40 रुपये तक निकाल सकते हैं. निजी बैंकों के एटीएम से निकासी की सीमा सरकारी बैंकों के मुकाबले ज्‍यादा रहती है, ताकि ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके.

click here to join our whatsapp group