logo

Multibagger Stock: तीन साल में निवेशकों को झोली भरकर दिया रिटर्न,ये शेयर तो गोली निकला

Haryana Update : निवेशकों को इन शेयर्स से बंपर रिटर्न मिला है, इनमें से एक शेयर है फार्मा सेक्टर की नामी कंपनी मेडिको रेमेडीज का, एक साल से भी कम वक्त में इस शेयर ने 441 परसेंट का छप्परफाड़ रिटर्न निवेशकों को दिया है
 
Multibagger Stock तीन साल में निवेशकों को झोली भरकर दिया रिटर्न

Medico Remedies Share: कंपनी का मार्केट कैप 729.60 करोड़ रुपये है. साल 2022 में 4 अगस्त को मेडिको रेमेडीज के शेयर 16.46 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. एक साल में यह इस शेयर का सबसे लो लेवल था. Stock Market News: शेयर मार्केट में ऐसे कई शेयर्स हैं, जिन्होंने कम ही वक्त में निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

निवेशकों को इन शेयर्स से बंपर रिटर्न मिला है. इनमें से एक शेयर है फार्मा सेक्टर की नामी कंपनी मेडिको रेमेडीज का. एक साल से भी कम वक्त में इस शेयर ने 441 परसेंट का छप्परफाड़ रिटर्न निवेशकों को दिया है. अभी भी इस शेयर में तेजी जारी है. 

90 रुपये से कम है भाव

इस शेयर का भाव फिलहाल 90 रुपये से भी कम है और निवेशकों में इसे खरीदने की रेस जारी है. बता दें कि बीते कारोबारी दिन यह शेयर बीएसई पर 87.92 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस कंपनी का मार्केट कैप 729.60 करोड़ रुपये है. साल 2022 में 4 अगस्त को मेडिको रेमेडीज के शेयर 16.46 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. एक साल में यह इस शेयर का सबसे लो लेवल था.

यह भी पढ़े : NSE की घोषणा, अब आप भी कर सकेंगे कच्चे तेल और गैस से कमाई

इसके बाद इस शेयर में तेजी आई है. पिछले 9 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. 11 अप्रैल को इस शेयर में 441 परसेंट का उछाल आया था और यह बढ़कर 89 रुपये के लेवल पर आ गया था.

निवेशक उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले वक्त में इस शेयर में और तेजी आ सकती है. इसलिए अभी निवेशक इस शेयर को बेचने में जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं.

2300 परसेंट का रिटर्न

मेडिको रेमेडीज के शेयर की बात करें तो पिछले तीन साल में इसने निवेशकों को 2300 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. गुरुवार के दिन यह शेयर 87.92 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. एक दिन पहले की तुलना में इसमें 1.44 फीसदी की तेजी देखी गई.

यह भी पढ़े : Natural Gas : अब मिलेगी सस्ती गैस, हो गई मौज

शुक्रवार को अंबेडकर जयंती होने के कारण शेयर मार्केट बंद था. अब निवेशक उम्मीद जता रहे हैं कि सोमवार के दिन इस शेयर में और ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है.  

click here to join our whatsapp group