logo

Today 25 May Gold Price: आज फिर सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, देखिए आज के ताजा रेट

अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर देर बिल्कुल ना करें, क्योंकि इन दिनों कीमत में काफी उतार दखने को मिल रहा है। तो देखिए आज के ताजा भाव 

 
Today Gold Price
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Today 25 May Gold Price: अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर देर बिल्कुल ना करें, क्योंकि इन दिनों कीमत में काफी उतार दखने को मिल रहा है। सोना अब हाई लेवल रेट से करीब 900 रुपय सस्ते में बिक रहा है, जबकि चांदी भी सस्ते में दर्ज की जा रही है। सोना खरीदने के मौके बार-बार नहीं आते हैं।

वैसे भी अब मार्केट में सोना ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है, जिसकी वजह शादियों का सीजन बनी हुई है। जानकारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो फिर महंगाई का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन यानि बुधवार सोने के रेट में बढ़ोतरी हुई। सोना 362 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बढ़ गया।

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here

Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here

हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

सोना महंगा होकर 60704 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया। बीते कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 487 रुपये कम होकर 60342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया था। इसके साथ ही चांदी के भाव में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी 619 रुपये की दर से महंगा होकर 71337 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया। बीते कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 1803 रुपये कम होकर 70718 रुपये प्रति किलो पर बिकता नजर आया था।

खुशखबरी ! इस महीने खुलेगा हरियाणा CET का पोर्टल, 50 हजार और उमीदवार कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन !

फटाफट जानिए सभी कैरेट गोल्ड का रेट

देश के सर्राफा बाजार में आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर टेंशन ना लें बस पहलले कैरेट का हिसाब समझ लें। मार्के में कैरेट के आधार पर रेट लिस्ट किए जाते हैं। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार आज 24 कैरेट सोना बढ़कर 60704 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

Shocking news! इस हफ्ते से बढेगा इन बीमारियों का खतरा, आज ही हो जाये सावधान नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे !

इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 60461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया। 22 कैरेट वाला गोल्ड 55605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। मार्केट में 18 कैरेट वाला गोल्ड 45528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इसके अलावा 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35512 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।