आज Share Market में हुआ लोगों को बम्पर मुनाफा! Sensex 178 अंक चढ़कर 61,940 पर हुआ बंद, 30 शेयरों में से 21 शेयर में मारी ऊची झालंग

Haryana Update: आज यानी बुधवार (10 मई) को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 61,940 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 49 अंक की तेजी रही, ये 18,315 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में बढ़त और सिर्फ 9 में गिरावट देखने को मिली। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे चढ़कर 81.99 रुपए पर बंद हुआ।
इस सेक्टर में रही गिरावट
PSU बैंक सेक्टर में गिरावट रही और ये 1.06% टूटकर बंद हुआ। दूसरे हाफ में ऑटो और रियल्टी में खरीदारी से बाजार संभला। ऑटो 0.75% और रियल्टी 0.86% चढ़कर बंद हुआ।
निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 2.77% की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि UPL का शेयर 2% गिरकर इंडेक्स में टॉप लूजर रहा।
शेयर बाजार में सपाट कारोबार
इससे पहले मंगलवार (9 मई) को शेयर बाजार में सपाट कारोबार रहा था। सेंसेक्स 2 अंक की गिरावट के साथ 61,761 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में महज 1 अंक की तेजी रही, ये 18,265 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में बढ़त और सिर्फ 11 में गिरावट देखने को मिली थी।
Apollo Tires का मुनाफा चार गुना बढ़ा
भारतीय टायर निर्माता अपोलो टायर्स लिमिटेड ने मंगलवार को चौथी तिमाही के लाभ में लगभग चार गुना वृद्धि दर्ज की।31 मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग चौगुना होकर 427 करोड़ रुपए (52.21 मिलियन डॉलर) हो गया, जो एक साल पहले 113 करोड़ रुपए था। ऑपरेशन से अपोलो का रेवेन्यू 12% बढ़कर 6,247 करोड़ रुपए हो गया।