logo

Tomato on Paytm: आम जनता के लिए बड़ी सौगात, अब घर बैठे Paytm से मंगवा सकते है टमाटर, केवल देनी होगी आधी कीमत

Tomato Price: आप सभी को पता होगा की कुछ समय से बहुत सी जगहों पर लोग मोबाइल वैन से टमाटर खरीद रहे है. लेकिन इसके बाद अब आप ऑनलाइन आधी कीमत पर भी टमाटर मंगवा सकते है.

 
आम जनता के लिए बड़ी सौगात, अब घर बैठे Paytm से मंगवा सकते है टमाटर, केवल देनी होगी आधी कीमत

Haryana Update: आप सभी देख पा रहे है कि इस बार टमाटर की कीमते कुछ ज्यादा ही हो गई है. हैरान करने वाली बात ये है कि कुछ जगह तो टमाटर की कीमत 200 रुपये तक हो गई है.

सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए कई शहरों में सस्ते भाव पर टमाटर मुहैया करा रही है. अब पेटीएम (Paytm) ने भी लोगों को घर बैठे सस्‍ते टमाटर खरीदने की सुविधा दी है.

इसके लिए पेटीएम ने ओएनडीसी (ONDC) और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है. पेटीएम की यह सुविधा फिलहाल दिल्‍ली-एनसीआर में ही उपलब्‍ध है.

केंद्र सरकार की ओर से सहकारी समितियां राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ यानी एनसीसीएफ और नेफेड पहले से ही दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ चुनिंदा शहरों में मोबाइल वैन के माध्यम से सस्ते भाव पर टमाटर बेच रही हैं.

ओएनडीसी ने इसी सप्ताह से सस्ते भाव पर टमाटर की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है. अब पेटीएम के ओएनडीसी से के साथ हाथ मिलाने से सस्‍ते टमाटर ऑनलाइन खरीदना और भी आसान हो गया है.

टमाटर की कीमतें जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में उत्पादन कम होने से आम तौर पर बढ़ जाती हैं. हालांकि इस बार कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश से आपूर्ति में व्यवधान होने से इसकी कीमतें ज्यादा बढ़ गई हैं.

यही वजह है कि सरकार को अब सब्सिडाइज रेट पर कई शहरों में टमाटर बेचने पड रहे हैं.

Tomato Online Buy : ऑनलाइन टमाटर मिल रहा है सिर्फ 60-65 रुपए किलो, यहाँ से खरीदे

जाने क्या है टमाटर की कीमत

पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) ने दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेचने के लिए ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है.

70 रुपये प्रति किलो के रियायती दर पर एक व्यक्ति को सिर्फ 2 किलो टमाटर खरीदने की सुविधा मिलेगी. आपको ऑर्डर करने के बाद अगले दिन डिलीवरी मिलेगी.

अगर आज ऑर्डर करते हैं तो टमाटर आपके घर कल पहुंचेंगे. आप डायरेक्‍ट ओएनडीसी से भी टमाटर का ऑर्डर कर सकते हैं.

जाने कैसे कर सकते है ऑर्डर

1. सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलें.

2.ONDC सर्च करें.

3. अब ONDC ग्रोसरी पर क्लिक करें.

4. आपको Tomato@70 लिखा दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

5. अपना डिलीवरी पता दर्ज करें.

6. टमाटर का वजन चुनें.

7. अब पेमेंट मैथ्‍ड चुनें और भुगतान करें.

8. आपका ऑर्डर दर्ज हो जाएगा और आपको अगले दिन टमाटर मिल जाएंगे.

Tomato Price: आम आदमी के लिए राहत भरी खबर, अब ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते है ₹70 किलो टमाटर...

click here to join our whatsapp group