Trade Fair: इस बार व्यार मेले में टेक्सपेयर्स लॉन्ज होगा आकर्षण का केंद्र
Pragati Maidan Trade Fair: दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) घूमने जाने का आपका प्लान है और आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है या इसे लेकर कोई शंका है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है.
Trade Fair Delhi: अब आप ये दोनो काम एक साथ कर सकते हैं. दरअसल Taxpayers को जागरुक बनाने के लिए सरकार ने इस बार International Trade Fair के कंपाउंड में स्टॉल लगाया है.
आयकर विभाग (IT Department) के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में करदाता लाउंज स्थापित करने से कर रिटर्न भरने में मदद मिलेगी.
साथ ही बच्चों तथा भविष्य के टैक्सपेयर के बीच देश के निर्माण में टैक्स के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा होगी. इस बार भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) का विषय वोकल फॉर लोकल है.
इसके अनुरूप करदाताओं के लाउंज में स्टार्टअप, कृषि और संबद्ध सेवा गतिविधियों के लिये दिये गये कर प्रोत्साहनों को रेखांकित किया गया है.
वीडियो गेम के जरिए सीखें बारीकी
अपने आप में इस अनोखे पहल की शुरुआत करने के पीछे सीबीडीटी का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इनकम टैक्स के प्रति जागरुक हों और रिटर्न भरना कितना जरुरी है ये समझ सकें.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन नितिन गुप्ता का कहना है कि हमारे भविष्य के करदाता युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिये यहां करदाताओं के लाउंज में कॉमिक बुक, रोबो-टैक्स, आयकर वीडियो गेम, नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रमों के साथ एक चिल्ड्रन कार्निवल कॉर्नर आयोजित किया जा रहा है.
मिलेगी पूरी जानकारी
करदाताओं का लाउंज करदाताओं को हाल के दिनों में विभाग की विभिन्न करदाता-सुविधा पहलों के बारे में शिक्षित करने और राष्ट्र निर्माण में करों के महत्व के बारे में बच्चों और युवाओं (भविष्य के करदाताओं) के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास करता है.
दरअसल सीबीडीटी पिछले कुछ सालों से देश में टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड इस तरह का अनोखा प्रयास इस बार इंटरनेशल ट्रेड फेयर में किया है.