logo

UP Diwali Bonus: यूपी में दीवाली पर सरकारी कर्मचारियों के लिए किया बोनस का ऐलान, CM योगी नें दी अन्य जानकारी

उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा। 
 
DA Hike

Haryana Update News:  आपको बता दें की इस दीवाली के मौके पर सरकारी कर्मचारियों को एक के बाद एक उपहार मिल रहै है। पहले  केंद्र सरकार ने अपने  कर्मचारियों को दीवाली के तोहफो से नवाजा था। अब देखते ही देखते  के साथ ही राज्य सरकार ने भी  अपने सभी कर्मचारियों को कई तोहफे बांटने शुरु कर हैं। महंगाई भत्ता DA Hike बढ़ाने के साथ ही अब योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली  पर एक और तोहफा भी दिया है। CM Yogi ने महंगाई भत्ते में 4 % की बढ़ोतरी के साथ ही 30 दिन के बोनस की भी घोषणा कर दी है। राज्य सरकार की तरफ सभी गैर राजपत्रित राज्य कर्मचारियों के लिए बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये निर्धारित की गई है। 

सरकारी कर्मचारियों के लिए है बड़ी खुशखबरी, इस बार DA मैं होगा शानदार फायदा,

योगी सरकार ने किया ट्वीट

CM Yogi  ने X पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन के वेतन के बराबर 7,000 बोनस दिया जाएगा।

UP DA Hike: दीवाली से पहले योगी सरकार देगी तोहफा, महंगाई भत्ते में करी 4% की बढ़ोतरी

महंगाई भत्ते मे हुई बढ़ोतरी

योगी सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान का फायदा 10 लाख कर्मियों 8 लाख पेंशनर्स और शिक्षकों को मिलेगा। अभी तक राज्य कर्मचार‍ियों को 42 फीसदी के ह‍िसाब से DA दिया जा रहा था। 4 % की बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 46 % हो गया है।

click here to join our whatsapp group