logo

wedding tips for Couples : नया रिश्ता जोड़ने से पहले खुल के करले ये बातें .

हिन्दू धर्मं में शादी का बहुत महत्व  है , ऐसे में रिश्ता जोड़ने से पहले ही कुछ  बातें खुलकर कर लेनी चाहिए जो आपके आने वाले जीवन को सुखमय बना सकती है .
 
weeding tips

हाइलाइट्स

शादी से पहले रिश्ते को लेकर पार्टनर की राय जानने की कोशिश करें.
फैमिली प्लानिंग से जुड़े कुछ सवालों के जवाब जानने के बाद ही शादी के लिए हामी भरें.

Wedding Tips for Couples: जीवन में शादी का फैसला काफी मायने रखता है. ऐसे में ज्यादातर लोग काफी सोच-विचार करने के बाद ही शादी के लिए हामी भरते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद कुछ बातें आपकी हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए परेशानी पैदा कर सकते है (wedding tips for Couples)

यह भी पढ़े :Business Ideas: 100 गज के जगह है तो करे ये बिज़नस शुरू, हो जाओगे मालामाल

शादी से पहले कपल्स एक-दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग कुछ जरूरी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे आपके रिश्ते पर संकट के बादल मंडराने लगते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ रिलेशनशिप टिप्स के बारे में, जिसे फॉलो करके आप पार्टनर के साथ बेहतर अंडरस्टैंडिंग डेवेलप कर सकते हैं.(wedding tips for Couples)

पार्टनर की सहमति से करें शादी
कई बार लोग शादी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होते हैं. ऐसे में फैमिली प्रेशर में आने के कारण लोग शादी के लिए हामी भर देते हैं. इससे शादी के बाद आपको दिक्कतें हो सकती हैं, इसलिए शादी को लेकर पार्टनर के विचार जानें और उनकी सहमति होने के बाद ही बात को आगे बढ़ाएं.

जॉब से जुड़े सवाल करें
शादी के बाद लोगों को अक्सर अपने करियर से समझौता करना पड़ता है. इसलिए शादी का फैसला लेने से पहले पार्टनर से करियर की बात जरूर कर लें. साथ ही पार्टनर से अपने गोल और जॉब से जुड़ी जानकारियां शेयर करें. वहीं पार्टनर को आपकी जॉब से आपत्ति ना होने पर ही शादी के लिए हामी भरें. इससे शादी के बाद आपको कोई परेशानी नहीं आएगी.(wedding tips for Couples)

फैमिली प्लानिंग करें
शादी की एक्साइटमेंट कपल्स अक्सर फैमिली प्लानिंग को अवॉयड कर देते हैं. लेकिन शादी के बाद परिवार के लोग आप पर जॉब छोड़ने या बेबी को लेकर दवाब बना सकते हैं. इसलिए पार्टनर से इस बारे में दो टूक वार्तालाप कर लें. साथ ही बच्चे की केयर को लेकर भी पार्टनर की राय जानना ना भूलें.

पुराने रिश्तों से अवगत करवाएं
शादी के बाद पति और पत्नी में कोई भी बात छुपी नहीं होनी चाहिए. ऐसे में शादी से पहले पार्टनर को अपने एक्स के बारे में जरूर बताएं. इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी में तनाव नहीं होगा और आप पर पार्टनर का विश्वास भी मजबूत होने लगेगा(wedding tips for Couples)

यह भी पढ़े :trending stocks : जानिए आज किन तीन शेयरों से काफी तेज कमाई की उम्मीद की जा रही है?


click here to join our whatsapp group