logo

INTERNET SPEED: 6G में इंटरनेट स्पीड कितनी बढ़ जाएगी, कब होगा भारत में लॉन्च

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (22 मार्च 2023) भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है। आज ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 6G रिसर्च एंड डेवलपमेंट टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है.

 
INTERNET SPEED: 6G में इंटरनेट स्पीड कितनी बढ़ जाएगी, कब होगा भारत में लॉन्च
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (22 मार्च 2023) भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है। आज ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 6G रिसर्च एंड डेवलपमेंट टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है.

6G के लिए सरकार ने कमर कस ली है। 6G की तैयारी शुरू हो चुकी है। दूसरी ओर, भारत में 5G को पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था। हालांकि अभी कई लोगों के फोन में 5G सपोर्ट नहीं है। 5जी तो दूर, कई इलाकों में तो 4जी भी ठीक से काम नहीं करता, लेकिन सरकार इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े: Vodafone-Idea:नया सिमकार्ड लेने पर अब नहीं होगी ये दिक्कत, लॉन्च किया सेल्फ KYC सिस्टम

6G कब लॉन्च होगा?
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस दशक के अंत तक भारत में 6जी सेवा शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि 2028 से 2030 के बीच 6जी लॉन्च हो जाएगा। पिछले साल अगस्त में पीएम मोदी ने कहा था, 'सरकार ने 6जी लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है, जो इस दशक के अंत तक लॉन्च हो जाएगा।' इसके साथ ही पीएम ने युवाओं और इनोवेटर्स को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए कहा था और उनसे नए समाधान खोजने का अनुरोध किया था।

क्या होगी 6G की स्पीड?
पिछले साल के आखिर में लॉन्च हुए 5G की स्पीड पहली जनरेशन यानी 4G से करीब 10 गुना तेज है।
6G को लेकर कहा जा रहा है कि 6G की स्पीड 5G के मुकाबले करीब 100 गुना तेज होगी।
इस हिसाब से अगर 6G की तुलना 4G से की जाए तो 6G की स्पीड 4G से 1000 गुना तेज होगी।

यह भी पढ़े:Mustard Oil Price: सरसों के तेल में आई गिरावट, जानिये कीमत

यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के वायरलेस कम्युनिकेशन विशेषज्ञ महायार शिरवानिमोघद्दम के मुताबिक, 6GB के साथ 1TB प्रति सेकेंड की स्पीड हासिल की जा सकती है। इस स्पीड से आप प्रति सेकंड 142 घंटे का नेटफ्लिक्स हाई क्वालिटी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। जब भारत में 6G तकनीक लॉन्च होगी तो कई नए एप्लिकेशन और सेवाएं भी सामने आएंगी। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी। लोगों की जीवनशैली भी पूरी तरह से बदल सकती है।