logo

Share Market: कौनसी 7 IT कंपनियों के शेयरों से हो सकती है तगड़ी कमाई, एक्सपर्ट एडवाइज

Share Market Update: Share Market में इस साल काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। जिसकी वजह से कई बड़ी कंपनियों पर भी दांव लगाने वाले निवेशकों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। जिन सेक्टर ने इस साल निवेशकों को निराश किया है उसमें IT सेक्टर भी शामिल है।

 
Share Market: कौनसी 7 IT कंपनियों के शेयरों से हो सकती है तगड़ी कमाई, एक्सपर्ट एडवाइज

Best IT Companies to invest in Share Market: निफ्टी (Nifty) आईटी इंडेक्स (IT Index) में इस साल 31 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इसकी तुलना निफ्टी में महज 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस गिरावट के बीच निवेशकों के लिए शानदार मौका भी है।

 

ब्रोकरेज फर्म (Brokerage Firm) ने कुछ स्टॉक की पहचान की है जो आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं...

 

कौन से हैं वो स्टॉक? (which stock is better in IT section)

ब्रोकरेज हाउस PhillipCapital's का अनुमान है कि टीसीएस (TCS) के शेयर आने वाले समय में 4200 रुपये के तक जा सकते हैं। ब्रोरकेज फर्म (Brokerage Firm) ने इंफोसिस (Infosys) का टारगेट प्राइस 1930 रुपये, Larsen & Toubro Infotech का टारगेट प्राइस 5440 रुपये, मिंड ट्री का टारगेट प्राइस 4350 रुपये, Coforge का टारगेट प्राइस 5010 रुपये, Persistent Systems का टारगेट प्राइस 4420 रुपये और Mphasis का टारगेट प्राइस 3080 रुपये दिया है।

 

बता दें, PhillipCapital's ने सभी कंपनियों के शेयरों को ‘बाय’ रेटिंग भी दिया है।

 

यह भी 35 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा इस IPO का शेयर, निवेशकों में बोली लगाने को लेकर मची होड़

ब्रोकरेज के अनुसार दुनिया भर में अनिश्चितओं के दौर ने आईटी सेक्टर को गहरी चोट दी है। यही वजह है कि शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन मंदी की इन आशंकाओं के बीच ये आईटा स्टॉक लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दे सकते हैं।

 

 

Also Read This News...

ब्रोकरेज को लगता है कि आईटी सेक्टर का रेवन्यू आने वाले दिनों में 2.2 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत तक चला जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

click here to join our whatsapp group