logo

ये 5 बैंक देंगे दुनिया के Best FD Interest Rate, जानिए इन बैंक्स के नाम

कई ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो 9 फीसदी से ज्यादा FD Interest Rate ऑफर कर रहे हैं.जानिए अधिक डिटेल्स....
 
ये 5 बैंक देंगे दुनिया के Best FD Interest Rate, जानिए इन बैंक्स के नाम 

FD Interest Rate: इस हफ्ते रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा. पिछले 11 महीने में इसमें 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई.

इसका असर फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिखा और मिलने वाली ब्याज दरों में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई. फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का परंपरागत साधन है, जिसे निवेश का सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है.

कई ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो FD पर 9  फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं.

Best FD Interest Rate Banks 

ये तीन ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में जानते हैं......

Utkarsh Small Finance Bank FD Rates

Also read thsi news: Buyers Of Old coin: लाखों में बिक रहा है 10 पैसे का Old Coin!
Utkarsh Small Finance Bank की बात करे तो यह 2 करोड़ से कम के रीटेल टर्म डिपॉजिट पर जनरल कस्टमर को 8.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.

यह ब्याज दर 700 दिनों के एफडी पर है. बैंक ने 27 फरवरी को इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया था. उसके बाद से यह स्थिर है.

Fincare Small Finance Bank Rates
Fincare Small Finance Bank की बात करें तो यह मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 8.41 फीसदी का ब्याज दे रहा है.

इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 24 मार्च को इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया था. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.60 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 9.01 फीसदी तक है.

Also read thsi news: इस योजना के तहत KISANO के खातों में आएगे 15 लाख रुपए, जल्दी से करे अप्लाई

Unity Small Finance Bank FD Rates
Unity Small Finance Bank इंडिविजुअल के लिए मिनिमम 4.5 फीसदी और मैक्सिमम 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.

सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रपेट 4.5 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 9.50 फीसदी है. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 15 फरवरी को ब्याज दरों में रिवीजन किया था. उसके बाद से ये दरें लागू हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now