logo

Mutual Fund या Equity? किसमें मिलेगा दमदार रिटर्न? जानिए

आजकल कमाई के कई सारे तरीके मौजूद है. लोग अपनी कमाई से कुछ बची हुई रकम को कहीं न कहीं इंवेस्ट भी करते हैं. निवेश के लिए कई सारे तरीके मौजूद है, जिनमें एफडी/आरडी, गोल्ड, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड आदि शामिल हैं.
 
Mutual Fund या Equity? किसमें मिलेगा दमदार रिटर्न? जानिए 

Share Market Investment: एफडी/आरडी और गोल्ड को जहां सेफ इंवेस्टमेंट माना जाता है तो वहीं शेयर बाजार (Share Market) और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में रिस्क भी रहता है.

 

हालांकि म्यूचुअल फंड और डायरेक्ट शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट करने में काफी फर्क भी है. मार्केट एक्सपर्ट हरिंदर साहू (Harinder Sahu) ने म्यूचुअल फंड और इक्विटी के बारे में विस्तार से भी बताया है.

 

Also read this News- Share Market: : टाटा ग्रुप की ये कंपनी लेकर आ रही हैं IPO,में आजमाएं दांव!

 


इनडायरेक्ट तरीका
किंग रिसर्च एकेडमी के फाउंडर हरिंदर साहू ने बताया कि म्यूचुअल फंड में कई सारे शेयर शामिल होते हैं और इनका एक फंड बनाया जाता है. इसके बाद इस फंड को एक मैनेजर के जरिए मैनेज किया जाता है.

 

हम अपना पैसा भी उस मैनेजर के भरोसे पर ही इंवेस्ट करते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो हम अपना पैसा किसी और को निवेश करने के लिए दे रहे हैं. यहां इनडायरेक्ट तरीक से शेयर बाजार में निवेश किया जाता है.

Also Read This News- आ रहा सबसे कम कीमत वाला 5G Smartphone, जानिए गदर फीचर्स

equity


डायरेक्ट तरीका
हरिंदर साहू ने बताया कि वहीं अगर इक्विटी की बात की जाए तो हम अगर शेयर मार्केट का थोड़ा भी ज्ञान हासिल कर लें तो डायरेक्ट इक्विटी में भी निवेश कर खुद अपने शेयर को मैनेज कर सकते हैं. ऐसे में म्यूचुअल फंड की तरह यहां कोई बिचौलिया नहीं होगा.


रिटर्न
हरिंदर साहू के मुताबिक म्यूचुअल फंड और इक्विटी के रिटर्न में भी अंतर देखने को मिलता है. म्यूचुअल फंड सालाना 10-15 फीसदी रिटर्न की बात करते हैं लेकिन अगर डायरेक्ट इक्विटी में पैसा इंवेस्ट किया जाए और लॉन्ग टर्म के लिए उसे होल्ड किया जाए तो रिटर्न ज्यादा भी मिल सकता है.

mutual fund equity
mutual fund equity taxation
mutual fund equity vs debt
mutual fund equity calculator
mutual fund equity cut off time
mutual fund equity linked scheme
mutual fund equity investment
mutual fund equity returns
mutual fund equity redemption time
mutual fund equity aum
sbi mutual fund equity hybrid fund regular growth
hdfc mutual fund equity schemes
sbi mutual fund equity
best mutual fund equity
sbi mutual fund equity hybrid fund
canara robeco mutual fund equity tax saver
hdfc mutual fund equity
uti mutual fund equity fund
best sbi mutual fund equity
best hdfc mutual fund equity

click here to join our whatsapp group