Jewar Airport: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से उत्तर भारतीय एयरपोर्ट्स को हो सकती है मुसीबत
Haryana Update, Noida Internantional Airport: जेवर इंटरनेशलन एयरपोर्ट इस वर्ष बनकर तैयार हो जाएगा और संचालन भी शुरू हो जाएगा. आईजीआई दिल्ली से काफी संख्या में फ्लाइट्स जेवर एयरपोर्ट शिफ्ट हो जाएंगी. माना जा रहा है कि यहां से उड़ने वाली फ्लाइट का किराया दिल्ली के मुकाबले 20 फीसदी तक सस्ता हो सकता है. दरअसल उत्तर प्रदेश में जहाज पर इस्तेमाल होने वाले एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) पर सिर्फ एक फीसदी वैट लगता है, जबकि दिल्ली में 25 प्रतिशत वैट लगता है. यानी यूपी में फ्यूल पर 24 फीसदी वैट कम होने से किराया भी सस्ता होने की संभावना है. इस वजह से जेवर से उड़ने वाली फ्लाइट के किराए में 15 फीसदी तक कमी होने की संभावना है.
को लोग जाएंगे नोएडा
एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन और एविएशन एक्सपर्ट वीपी अग्रवाल कहते हैं कि अगर किराया कम हुआ तो हवाई यात्री टिकट पर अपने पैसे बचाने के लिए दिल्ली के बजाय नोएडा एयरपोर्ट की ओर रुख कर सकते हैं. हालांकि एयरलाइंस कंपनियां इस तरह से होने वाले फायदे को यात्री को देने के बजाए खुद ही कर रख लेते हैं और अगर दिया तो कुछ फीसदी ही देती हैं.
करेक्टिव एंड प्रिवेंटिव एक्शन (कापा) के सीईओ और एविएशन एक्सपर्ट कपिल कौल अगर केवल एटटीएफ के अनुसार, हवाई किराए की बात की जाए तो जेवर एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट का किराया निश्चित ही कम होगा. लेकिन एयलाइंस के पास जहाज उड़ाने में एटीएफ के अलावा एयरपोर्ट व अन्य चार्जेस भी होते हैं. वो दिल्ली से कितने अलग होंगे, इस पर भी किराया निर्भर करेगा.
किन एयरपोर्ट पर पड़ेगा फर्क
जेवर एयरपोर्ट चालू होने के बाद दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों के इन एयरपोर्ट उत्तराखंड के देहरादून, राजस्थान के जयपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फर्क पड़ सकता है.
Delhi Noida वालों को मिली बड़ी सौगात, यहाँ बनेगा New Expressway