logo

Delhi Market: कम पैसों में करें ज्यादा शॉपिंग, दिल्ली के इन 4 मार्केट में, जानें यहा की पूरी डिटेल

Clothes Market: आपको बता दें, की महशूर सरोजिनी नगर में कई अच्छी चीजें उपलब्ध हैं, दूर-दूर से हजारों लोग यहां खरीदारी के लिए आते हैं। आपको यह भी बता दें कि लड़कियां यहां शॉपिंग के लिए ज्यादा आती हैं, जानिए पूरी डिटेल। 

 
delhi Market

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की सर्दी आ चुकी हैं, और सर्दियो के कपडों की शॉपिंग करना भी जरूरी हैं, इसके अलावा सर्दियो के कपडे काफी महंगे मिलते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहा पर कम पैसे में ज्यादा और अच्छे सर्दियो के कपडे मिल सकते हैं। ये मार्केट दिल्ली में के इन स्थानों पर मौजूद हैं। जानिए इन मार्केट की पूरी डिटेल। 

Delhi-Mumbai Expressway से फरीदाबाद वाले कर सकते हैं इन जगहों पर एंट्री, जानिए कौन कौन सी जगह से होगी केनेक्टिविटी

Sarojini Nagar

दिल्ली की ये हैं, काफी महशूर सरोजिनी नगर यहा पर एक से एक अच्छा सामान मौजूद हैं, दूर-दूर यह पर खरीदारी करने आते हैं हजारो की मात्रा में लोग साथ ही आपको बता दें, की यहा पर लड़कियां ज्यादा खरीदारी करने आती हैं और गर्म कपड़े जैसे जैकेट, स्वेटर समेत बहुत सी चीजे मिलती हैं, काफी कम रेट में फिर मोलभाव कर 2 हजार रुपये का सामान केवल100 रुपये में बेचते हैं। 

Chandni Chowk

दिल्ली के इस Chandni Chowk का देश के साथ-साथ विदेशों के लोगों ने भी सुना हैं, यहा भी एक से एक शानदार सामान कम रेट में मौजूद हैं, और हजारों की संख्या में लोग यहा खरीदारी करने आते हैं इसके अलावा सिंगल पीस भी यहां आसानी से मिल जाता हैं, एक जरूरी बात आप इस बाजार में खरीदारी करने संडे के दिन ना आएं क्योकि ये संडे ये बाजार रहता हैं। इस बाजार में आपको A to Z सामान मिलेगा। 

Paharganj Market

यह दिल्ली का खास मार्केट है यहां कई तरह की वैरायटी का सामान कम कीमत पर मिल जाता हैं, आप इस Market से सर्दियों के लिए अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं इसके अलावा यहा पर कई ब्रांड्स के शोरूम भी हैं। 

Lajpat Nagar
दिल्ली के इस बाजार में से आप सबसे अच्छे स्वेटशर्ट, जैकेट, कोट खरीद सकते हैं आपको बता दें, की दुकानदार ज्यादा बार्गेनिंग नहीं करते हैं, अलग-अलग राज्य से बहुत से लोग यहा पहुंचते हैं, खरीदारी करने रोजाना यहा अच्छे कपडं की सेल लगती हैं। 

Delhi में प्रदूषण को बढता देख, लिया गया पाबंदियाँ बढाने का फैसला, स्कूल बंद, वाहनों पर रोक, हाथ सेंकने तक पर लगाई गई रोक

click here to join our whatsapp group