युवती के खाते से उड़ाए 2 लाख रुपए, सफीदों में ICICI बैंक खाते के 3 क्रेडिट कार्ड बनवा कर निकाली राशि
हरियाणा के जींद के सफीदों में साइबर ठगों ने एक युवती के नाम से 3 क्रेडिट कार्ड बनवा कर उससे 2 लाख 3 हजार रुपए भी निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सफीदों स्थित वार्ड नंबर 13 की आनंद कालोनी निवासी मुक्ता जैन ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका ICICI बैंक में खाता है।
उसके खाते पर उसने क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है जोकि उसके पास है। जिसकी क्रेडिट लिमिट 3 लाख 50 हजार रुपए है।
13 सितंबर को उसके मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमें दिखाया गया था कि उसके खाते से 2 लाख 3 हजार 500 रुपए निकाले गए हैं।
इसके बाद वह 16 सितंबर को वह बैंक पहुंची और उसने वहां पूछताछ की तो पता चला कि उसके नाम से 3 क्रेडिट कार्ड इश्यू किए गए हैं।
जिस पर उसने तुरंत प्रभाव से बैंक प्रबंधन की मदद से तीनों कार्डों को ब्लॉक करवाया। साइबर थाना पुलिस ने मुक्ता जैन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर थाना के जांच अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि बैंक उपभोक्ता के क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग कर खाते से 2 लाख रुपए निकलवाए जाने की शिकायत मिली थी।
इसके अलावा बिना खाता धारक की परमिशन के 3 क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। पीडित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।