logo

USA के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, कबड्डी खिलाड़ी को डॉलरों का सपना दिखाकर जाल मे फंसाया, वीजा और टिकट भी बनाई

Haryanaudpate News. हरियाणा के करनाल से 54.90 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. क्या है ये पूरा मामला देखिये..
 
Airplane

हरियाणा के करनाल जिले के गांव कलरी में व्यक्ति से 54 लाख 90 हजार रुपए की धाेखाधड़ी की गई है. 5 युवकों को अमेरिका भेजकर सेट करने का झांसा दिया गया. आरोपियों ने घायल कबड्‌डी खिलाड़ी को सहयोग करके अपनापन दिखाया और विश्वास में लेकर डॉलर कमाने के सपना दिखाकर फंसा लिया. इंद्री थाना पुलिस के इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि अुनराग व बलवंत की शिकायत के आधार पर दो आरोपियों अजरस पीयुष व अमित गिल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

 

कबड्‌डी खेलने गया था अनुराग

गांव कलरी निवासी बलवंत ने बताया कि गांव अनुराग जून-जुलाई 2021 में कबड्डी में हिस्सा लेने के लिए एमबी पटेल काॅलेज की ओर से अहमदाबाद, गुजरात गया था. गेम 24 दिसम्बर 2021 को था. अनुराग सितम्बर में वहां गया था, लेकिन गेम में हिस्सा लेने से ठीक एक दिन पहले अनुराग को चोट लग गई. अनुराग होटल में रहते हुए ही चोट का इलाज करवाता रहा. इसी दौरान उसकी मुलाकात होटल में ही अजरस पीयुष नामक व्यक्ति से हुई. उसने अनुराग से बहुत हमदर्दी जताई और अनुराग के साथ जान पहचान हो गई.

अन्य खबर- Hisar मे बड़ी वारदात, बैंक मे घुसे चार हथियारबंद बदमाश, धमकी देकर लूटे 15 लाख

 

कागजात दिखाकर जीता भरोसा

अजरस अनुराग के साथ घुल मिल गया. अनुराग भी उसे अपने जैसा व्यवहार करने लगा. अजरस ने अनुराग को बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है. उसने इस विषय में अनुराग को ऐसे सब्ज बाग दिखाए कि वह भी विदेश जाने को तैयार हो गया. पीयूष ने अनुराग को कई लोगों के दस्तावेज भी दिखाए. इससे अनुराग को यकीन हो गया कि यह विदेश भेज सकता है. अनुराग के चाचाजी ने भी अपने लड़के जतिन को बाहर भेजने के लिए इच्छा जताई. बलवन्त भी उसकी बातों में आ गया.

 

ससुराल से 4 युवक जाने को हुए तैयार

20 लाख रुपए की राशि एक लड़के को अमरिका भेजने के लिए तय हुई. इस राशि में वहां पर सेट करना भी पीयूष की जिम्मेदारी होगी. बलवन्त ने इसी विषय में अपनी ससुराल गांव अलाहर जिला यमुनानगर में बात की. वहां से चार लड़के तेजिन्द्र पुत्र जरनैल, मेजर पुत्र जरनैल, पंकज पुत्र धर्म सिंह, पंकज पुत्र प्रेम पाल ने भी हां कर दी. बलवन्त ने अपने लड़के के लिए 14 लाख रुपए अजरस को दिए. चारों लड़कों की राशि 40.90 लाख रुपए की राशि नकद अजरस को गांव में दी गई.

 

फोन के 3 नंबर मिले बंद

इस प्रकार से अजरस के पास कुल राशि 54 लाख 90 हजार रुपए चली गई. वह चारों लड़कों व अन्य 6 लड़कों के पासपोर्ट भी ले गया. अन्य पैसों के लिए दो चेक सिक्योरिटी के रूप में दिए हुए हैं. 15 फरवरी 2022 को अजरस ने अनुराग को फोन करके वीजा के लिए मुम्बई बुलाया और 22 फरवरी की फ्लाइट यूएसए के लिए बुक करवा दी. 16 फरवरी को अनुराग, तेजिन्द्र और पंकज चंडीगढ़ से मुम्बई वाया एयर चले गए. मुम्बई पहुंचकर अजरस के तीनों नंबरों पर फोन किया व व्हाटसऐप मैसेज भी भेजे, लेकिन उसके सारे फोन स्विच ऑफ हो गए.

उस दिन व अगले दिन इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आए. तीनो ही मुम्बई से 18 फरवरी को दिल्ली आ गए. इसके बाद अंदाजा हुआ कि आरोपियों ने यूएसए के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


click here to join our whatsapp group