logo

नागपुर रेलवे स्टेशन पर मिला 54 डेटोनेटर से भरा बैग, स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश

Internet Desk: नागपुर, एजेंसियां। महाराष्ट्रके नागपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को पुलिस के हाथों एक संदिग्ध बैग लगा, जो विस्फोटक सामग्री से भरा हुआ था। इसीके साथ शहर में एक बड़ी आतंकीसाजिश को नाकाम कर दिया गया।
 
नागपुर रेलवे स्टेशन पर मिला 54 डेटोनेटर से भरा बैग, स्टेशन पर  आतंकी हमले की साजिश

बता दें कि बैग में 54 डेटोनेटर पाए गए हैं। जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है, जिसके बाद सरकारी रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तुरंत ही सख्ती के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी। सूचना मिलते ही बम डिफ्यूज़ल एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। वहीं रेलवे स्टेशन के आस-पास के इलाके की भी गहन जांच की जा रही है।

 

 

आरपीएफ आधिकारिक मध्य रेलवे ने बताया

आरपीएफ आधिकारिक मध्य रेलवे आशुतोष पांडे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, 'नागपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध सामान से भरा एक बैग मिला है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और बीडीडीएस (बम का पता लगाने और निपटान दस्ते) की टीमें इसकी जांच कर रही हैं।'

अधिकारी ने आगे बताया कि, एक पुलिसकर्मी ने शाम करीब साढ़े सात बजे मुख्य गेट के बाहर ट्रैफिक पुलिस बूथ के पास एक लावारिस काला बैग पड़ा हुआ देखा। जिसकी छानबीन की गई तो पता चला कि उसमें जिलेटिन की छड़े और कम विस्फोटक सामग्री वाले 54 डेटोनेटर हैं। आशुतोष पांडे ने कहा कि, बीडीडीएस का दस्ता रात करीब आठ बजे मौके पर पहुंचा और बैग को अपने कब्जे में ले लिया।

अधिकारी ने मिली विस्फोटक सामग्री का जिक्र करते हुए बताया कि एक डेटोनेटर जिलेटिन स्टिक्स से जुड़ा पाया गया, जिसके बैग में बिजली का सर्किट लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल विस्फोट करने के लिए किया जा सकता है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

click here to join our whatsapp group