logo

Crime News: कर्ज से तंग होकर एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर, 5 की मौत्त

Crime News: यह दिल दहला देना वाला मामला बिहार के नवादा शहर से सामने आया है। यहाँ  कर्ज से तंग आकर एक परिवार तबाह हो गया।
 
Crime News: कर्ज से तंग होकर एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर, 5 की मौत्त 

बताया जा रहाई है की एक ही परिवार के छह सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी के इरादे से जहर खा लिया। इनमें से पांच की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि सूदखोर परिवार पर पैसे का दबाव डाल रहे थे। 

 


परिवार के मुखिया केदारनाथ गुप्ता का परिवार नवादा के न्यू एरिया की आदर्श सोसायटी में किराए के घर में रहता था। गुप्ता व उनके परिवार के छह लोगों ने जहर खाया। इनमें से गुप्ता समेत पांच की मौत हो चुकी है और एक गंभीर है। 

 

नवादा पुलिस के अनुसार केदारनाथ गुप्ता मूलरूप से रजौली के रहने वाले थे। वे कुछ समय से अपने परिवार के साथ नवादा में रह कर कारोबार करने लगे थे। कारोबार के लिए उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था। कर्ज और ब्याज लगातार बढ़ रहा था और वे उसे चुका नहीं पा रहे थे।

सूदखोर वसूली के लिए प्रताड़ित कर रहे थे


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुप्ता ने कई सूदखोरों से कर्ज ले रखा था और वे उन पर पैसा चुकाने का दबाव बनाते हुए प्रताड़ित कर रहे थे। गुप्ता ही नहीं पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि संभवत: इसी कारण से पूरे परिवार ने सामूहिक खुदकुशी का कदम उठाया।  

मृतकों में दंपती व तीन बच्चे शामिल


मृतकों की पहचान केदारनाथ गुप्ता, उनकी पत्नी अनिता और तीन बच्चों के रूप में हुई। दो लोगों की आदर्श सोसायटी में ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में प्राण त्याग दिए। नवादा पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। 

Bihar, debt-strapped famil, six ate poison, bihar mass suicide news, debt ridden family suicide, five died due to poison, nawada bihar, Bihar News in Hindi, Latest Bihar News in Hindi, Bihar Hindi Samachar

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now