7 कैदियों ने पीया साबुन का पानी, वडोदरा जेल के कैदियों से मारपीट..
Vadodara Updates: गुजरात में वडोदरा केंद्रीय कारागार परिसर में सात विचाराधीन कैदियों ने झड़प के बाद साबुन मिला पानी पी लिया, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
जेलर से भी हुई मारपीट(Jailor also assaulted)
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपी इन विचाराधीन कैदियों ने बुधवार शाम को हुई झड़प के दौरान जेलर से भी मारपीट की.
क्या है पूरा मामला?(what is the whole matter?)
पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) अभय सोनी ने बताया कि गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण कानून के तहत आरोपों का सामना कर रहे विचाराधीन कैदियों को बाहर से भोजन मंगाने की अनुमति नहीं होती, जबकि अन्य कैदियों को यह सुविधा उपलब्ध होती है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार, जिन्हें यह सुविधा नहीं दी गई है वे दूसरे विचाराधीन कैदियों का टिफिन ले लेते हैं और उन्हें अपने पास रख लेते हैं.("As per the preliminary information we have received, those who have not been given this facility take tiffins of other undertrials and keep them with them.)
Also read this news: सोनाली फोगाट मर्डर केस: गोवा पुलिस की लापरवाही, नहीं खंगाला फोन
अलग बैरक में भेजने की थी कोशिश(There was an attempt to send it to a different barracks.)
जब जेल प्राधिकारियों को इसके बारे में पता चलता तो उन्होंने इन कैदियों को अलग बैरक में भेजने की कोशिश की. इसके बाद झड़प शुरू हो गई और विरोध में सात कैदियों ने पानी में साबुन घोला तथा बड़ी मात्रा में इसे पी लिया. ''
क्या कहते हैं अधिकारी(what the officials say)
अधिकारियों ने बताया कि विचाराधीन कैदियों ने जेलर से भी मारपीट की, जिसके बाद उनके खिलाफ दंगा करने, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने, गैरकानूनी रूप से एकत्रित होने समेत अन्य धाराओं में रावपुरा पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती (admitted to hospital)
जिन सात कैदियों ने साबुन का पानी पी लिया था उन्हें बुधवार रात को वडोदरा के एसएसजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है और वे स्वस्थ हो रहे हैं.