logo

हरियाणा का बदमाश राजस्थानी बन पंजाब के बैंक में पहुंचा; शक हुआ तो भाग निकला

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का अकाउंट खुलवाने की कोशिश
 
 गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का अकाउंट खुलवाने की कोशिश

haryana update: पंजाब के पठानकोट स्थित बैंक में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर बैंक खाता खुलावाने की कोशिश की गई। खाता खुलवाने आया बदमाश हरियाणा का था। मगर, वह राजस्थानी बनकर बैंक में आया था। बैंक अफसरों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को कॉल कर दी।

bank

पुलिस के आने की भनक लगते ही बदमाश बाथरूम जाने के बहाने वहां से भाग निकला। पुलिस ने बैंक और बाहर की CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। उसकी फोटो पर बैंक खाता खुलवाने के मकसद को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

goldy


पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोलियां मार हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।  पठानकोट की ढांगू रोड स्थित नेशनल बैंक में एक शख्स पहुंचा। वह मैनेजर से मिला और नया बैंक अकाउंट खोलने की बात कही। जब बैंक ने KYC करने के लिए आधार कार्ड मांगा तो उस पर गैगस्टर गोल्डी बराड़ की फोटो लगी थी। यह देख बैंक मैनेजर को शक हो गया।

goly


बैंक मैनेजर ने तुरंत पठानकोट के SSP अरूण सैनी को फोन कर पूरी बात बताई। सैनी ने बदमाश को बातों में उलझाकर रखने को कहा। मैनेजर ने स्टाफ को बुलाकर आरोपी को व्यस्त रखने और उसकी एक्टिविटी पर नजर रखने को कहा। इसी दौरान बदमाश को कुछ शक हो गया। उसने बाथरूम जाने की बात कही और गेट की तरफ से भाग निकला। बैंक कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

click here to join our whatsapp group