logo

Panipat मे गन प्वाइंट पर लूटी बाईक,बचाव मे आए युवक को भी धमकाया

Bike looted at gun point in Panipat, also threatened the youth who came to the rescue
 
Panipat News

Bike looted at gun point in Panipat, also threatened the youth who came to the rescue

हरियाणा के पानीपत जिले के नोहरा रोड पर दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बाइक लूट ली. एक अन्य युवक बाइक चालक के बचाव में आया था तो उसे भी पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने डरा दिया. बिजली कर्मी की बाइक लूटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ स्नैचिंग की धारा 379ए व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास चल रहे हैं.

 

 

बिजली का काम करके आ रहा था वापिस

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रविंद्र ने बताया कि वह अर्जुन नगर का रहने वाला है. वह बिजली ठीक करने का काम करता है. 11 मई की रात करीब 11 बजे वह एक जगह बिजली ठीक करके असंध रोड से होता हुआ नोहरा रोड पर पहुंचा.

सड़क पर घना अंधेरा था. वह बाइक पर जा रहा था कि एक युवक पैदल-पैदल अचानक सामने आ गया. उसने बाइक रुकवाई और पीछे से एक युवक ने आकर पिस्तौल तान दी. इसके बाद उससे बाइक की चाबी छीन ली गई. वारदात स्थल के पास मिलन गार्डन है.

गार्डन में काम करने वाला युवक राजू अंदर से यह सब होता देखकर आ गया, लेकिन आरोपियों ने उसे भी पिस्तौल दिखाई. चंद समय में ही आरोपी गन प्वाइंट पर उससे बाइक छीनकर फरार हो गए. इसके बाद वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now