logo

Haryana: सेंट्रल जेल अंबाला मे कैदी ने की ख़ुदकुशी की कोशिश, केस हुआ दर्ज

Haryana: Prisoner attempts suicide in Central Jail Ambala, case registered

 
Haryana News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana: Prisoner attempts suicide in Central Jail Ambala, case registered

हरियाणा की सेंट्रल जेल अंबाला में एक और बंदी द्वारा खुदकुशी करने का प्रयास किया गया है. मामला मंगलवार देर शाम का है. एक बंदी ने गर्दन और हाथ की नसें काटकर जान देने की कोशिश की है. पिछले एक सप्ताह में बंदी द्वारा सुसाइड करने की यह दूसरी घटना है. जेल प्रशासन ने लहूलुहान हालत में बंदी को सेंट्रल जेल के ही अस्पताल में भर्ती कराया.

 

ब्लॉक नंबर-32 में बंद था बंदी प्रदीप

जेल प्रशासन के मुताबिक, कुरुक्षेत्र के गांव अंटेडी बबियान निवासी प्रदीप पुत्र बलदेव सिंह जेल के ब्लॉक नंबर-32 चक्की में बंद था. मंगलवार देर शाम प्रदीप ने गर्दन और हाथ की नसें काट लीं. इसकी सूचना मिलते ही ब्लॉक प्रभारी वार्डर गुरमीत सिंह मौके पर पहुंचे. प्रदीप ने किसी नुकीली चीज से अपनी कलाई व गर्दन में कट लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है. प्रदीप का जेल के ही डॉक्टर से उपचार कराया.

 

बंदी इंद्रजीत ने काटी थी हाथों की नसें

सेंट्रल जेल में बंद इंद्रजीत पुत्र सूरज सिंह निवासी कृष्ण कॉलोनी सिविल लाइन पटियाला पंजाब ने भी 4 मई को अपने हाथों की नसें काटकर सुसाइड करने का प्रयास किया था. बंदी इंद्रजीत ने अपने सिर में भी चोट मारी थी. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है.

पुलिस ने किया केस दर्ज

बलदेव नगर थाना पुलिस ने जेल अधीक्षक की शिकायत पर बंदी प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज किया है.

FROM AROUND THE WEB