logo

Mirchi Baba Arrested: धर्म और संस्कृति की रक्षा की बात करने वाले मिर्ची बाबा रेप केस में गिरफ्तार

Mirchi Baba High Profile: हाई प्रोफाइल हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मिर्ची बाबा अरेस्ट (Mirchi Baba Arrested)।मिर्ची बाबा को रेप के मामले में अरेस्ट किया गया है।
 
Mirchi Baba Arrested: धर्म और संस्कृति की रक्षा की बात करने वाले मिर्ची बाबा रेप केस में  गिरफ्तार

Haryana Update: भोपाल के महिला थाने में एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी। mirchi baba मिर्ची बाबा कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे हैं। भोपाल महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई की। ACP Woman Safety Nidhi Saxena वुमन सेफ्टी निधि सक्सेना ने बताया कि Section 376 धारा 376 के तहत गिरफ्तार किया गया है।मिर्ची बाबा को गिरफ्तार कहां से गिरफ्तार किया गया इस बात की #bhopal police station जानकारी देने से पुलिस बचती नज़र आ रही है। भोपाल की महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।

 

 

 

Who is Mirchi Baba?

(who is Mirchi Baba) मिर्ची बाबा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने CM Shivraj Singh पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उनका पूरा नाम Mahamandaleshwar Swami Vairagya Nand Giri Maharaj है और वे mirchi baba fomous मिर्ची बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं। वह cow protection गौ रक्षा से जुड़े हैं। वो ग्वालियर चंबल अंचल में अवैध खनन और गौ रक्षा को लेकर लगातार आंदोलन करते रहते हैं। बता दें कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली मप्र सरकार में उन्हें state Minister राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था। मिर्ची बाबा कमलनाथ की सरकार में निगम अध्यक्ष थे। मिर्ची बाबा पर ग्वालियर चंबल अंचल में कई बार जानलेवा हमला भी हो चुका है।वो खुलकर कांग्रेस का समर्थन करने परहेज नहीं करते।

 related news

came in such news
वो खबरों में तब आए थे जब Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान Bophal Lokshaba भोपाल लोकसभा सीट से Congress candidate Digvijay Singh कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में मिर्ची यज्ञ कराकर दिग्विजय सिंह की जीत की भविष्यवाणी करने और न जीतने पर जीवित जल समाधि लेने की घोषणा की थी। Lokshaba लोकसभा चुनाव के नतीजे आने और दिग्विजय सिंह की पराजय के बाद बाबा वैराग्यनंद से जल समाधि लेने को लेकर काफी सवाल उठे थे।

 

20 lakh rupees for beheading
मिर्ची बाबा ने Documents by Leena Manimekalai लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री movie kaali के पोस्टर पर भी विवादित बयान दिया था।इस पर mirchi baba मिर्ची बाबा ने कहा था कि वह फिल्मों में Hindu Religion का अपमान करने वालों का सिर कलम करने के लिए 20 लाख रुपये देंगे।उन्होंने कहा था, "आज ऐसी जो फिल्में बनाई जा रही हैं, एक web series (वेब) सीरीज बनाई गई है आश्रम।जिसमें हमारे हिंदू धर्म पर stroke कुठाराघात किया जा रहा है और इसको मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा।मैं आज भारतवर्ष में घोषणा करता हूं कि ऐसी पिक्चर बनाने वालों का दिन-दोपहर कोई सिर काटकर लाता है तो 20 लाख रुपये मैं अपने आश्रम की तरफ से दूंगा।"

Comment on Smriti Irani
मिर्ची बाबा ने Union Minister Smriti Irani केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी साधा निशाना था।उन्होंने कहा था कि एक समय जब देश में kitchen gas रसोई गैस की कीमत केवल ₹400 प्रति सिलेंडर थी।उस समय वही स्मृति ईरानी सड़क पर डांस करती थीं, लेकिन आज रसोई गैस की कीमत ₹1000 से अधिक पहुंच गई है तो वो चुप है।उन्होंने स्मृति ईरानी की बेटी पर भी कमेंट किया था।

related news

Smriti Irani's daughter was also targeted
mirchi baba मिर्ची बाबा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी को लेकर कहा था कि स्मृति ईरानी मंदिरों में पूजा करने के लिए घूमती हैं, जबकि उनकी बेटी ने गोवा में बीफ बेचने का लाइसेंस लिया है।उन्होंने कहा कि देश में सच बोलना अब अपराध हो गया है।सच कहूं तो central government केंद्र सरकार को बुरा लगता है।कोई सच बोलता है तो केंद्र की मोदी सरकार उसके पीछे CBI/ED सीबीआई और ईडी लगा देती है।सरकार पुलिस का डर दिखाकर सच की आवाज को दबाना चाहती है।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now