logo

Nupur Sharma: हत्या करने के लिए पाकिस्तान से आया रिजवान, आतंकियों की तरह किया घुसपैठ

Latest News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की हत्या करने के इरादे से पाकिस्तान से आये घुसपैठिये को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से गिरफ्तार कर लिया है.
 
Nupur Sharma: हत्या करने के लिए पाकिस्तान से आया रिजवान, आतंकियों की तरह किया घुसपैठ

Haryana Update: इस शख्स का नाम रिजवान अशरफ बताया गया है. इस घुसपैठिये से पांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है.


 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है रिजवान
गिरफ्तार घुसपैठिया पाकिस्तान के पंजाब के मंडी बहाव बीन का रहने वाला है. प्राथमिक सूचना में बताया जा रहा है कि रिजवान नूपुर शर्मा की हत्या करने के इरादे से भारत में आया था. उसने मौलवियों की बैठक में एक खौफनाक योजना बनायी थी.

Mysterious Temple: इस मंदिर को माना जाता है चमत्कारी, हर 20 साल बाद यहां होता है कुछ ऐसा..
 

इस तरह भारत की सीमा में हुआ दाखिल
हिंदुमलकोट चेकपोस्ट के खंखा चेकपोस्ट से वह भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे धर दबोचा. भारत में घुसपैठ करने से पहले पाकिस्तान के मंडी भाउद्दीन क्षेत्र में रिजवान मौलवियों की एक बैठक में शामिल हुआ था. उसने पहले भी एक बार घुसपैठ की कोशिश की थी.


 

पहली बार घुसपैठ में रहा था विफल
भारत की सीमा में पहली बार घुसपैठ करने में नाकाम रहने के बाद उसने साहीवाल होते हुए हिंदुमलकोट में घुसपैठ की योजना बनायी. बताया जा रहा है कि उसने श्रीगंगानगर होते हुए अजमेर जाने की योजना बनायी थी. अजमेर में उसकी योजना अजमेर शरीफ जाने की थी. हिंदी, उर्दू और पंजाबी भाषा जानने वाला रिजवान 8वीं पास है. वह नूपुर शर्मा की हत्या करने के इरादे से भारत की सीमा में दाखिल हुआ था.

Shivratri : अब हरिद्वार के लिए हरियाणा से हर 10 मिनट में चलेगी बस


 

16-17 जुलाई की दरम्यानी रात बीएसएफ ने पकड़ा
श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद शर्मा ने बताया कि 16-17 जुलाई की दरम्यानी रात सीमा के पास से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान रिजवान अशरफ (24) के रूप में हुई है. वह पाकिस्तान के कुठियाल शेख का रहने वाला है. उसके बैग से दो चाकू बरामद हुए हैं.


धार्मिक कट्टरता की वजह से भारत आया रिजवान
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि रिजवान धार्मिक कट्टरता की वजह से सीमा पार करके भारत आ गया. उसने बताया कि नूपुर शर्मा को उसके बयानों की सजा देने के लिए वह भारत की सीमा में दाखिल हुआ. लेकिन, उसे यह मालूम ही नहीं था कि नूपुर शर्मा रहती कहां है.

click here to join our whatsapp group