दर्द से चीखती रही वो, लोग देखते रहे तमाशा
Haryana Update: हैरानी की बात ये है कि महिला को बचाने की बजाए पब्लिक खड़ी होकर केवल तमाशा देख रही है। अब इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। यह शर्मनाक घटना कर्नाटक के बागलकोट जिले के विनायक नगर की बताई जा रही है। जिसका वीडियो ट्विटर पर आग की तरह फैल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की पहचान संगीता शिक्केरी के रूप में हुई है जो पेशे से वकील है। जबकि आरोपी शख्स महनतेश है। दोनों कथित तौर पर एक-दूसरे के पड़ोसी बताए जाते हैं। उनके बीच किसी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर महनतेश ने दिनदहाड़े संगीता और उसके पति के साथ मारपीट की , अब इस हमले का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है।
#SHOCKING A #woman #lawyer named Sangeetha was brutally assaulted and injured at #Bagalkote #Karnataka. #Worse: many people watched and didn't come forward to help her. Sangeetha and her assaulter Mahantesh are neighbours.And they had differences over some issue pic.twitter.com/D3KhJRc2fU
— Mohammad fasahathullah siddiqui (@MdFasahathullah) May 14, 2022
ये वीडियो महज 9 सेकंड का है, लेकिन दृश्य बेहद क्रूर और भयावह हैं। वायरल हो रहे वीडियो में आप आरोपी महनतेश को बेरहमी से संगीता को पीटते हुए देख सकते हैं। इस दौरान वह महिला के पेट पर भी लात मारता है, जिससे वह दर्द से कराह उठती है और कुछ कदम पीछे हट जाती है। लेकिन महनतेश यहीं नहीं रुकता, वह लगातार संगीता को लातों से मारता है। इसके बाद थप्पड़ मारने लगता है। आप देख सकते हैं कि इस हमले के दौरान महिला के हाथ में रखे दस्तावेज भी नीचे गिर जाते हैं।
सोशल मीडिया पर इस शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग तमाशबीन पब्लिक पर भड़के हुए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'ऐसी पब्लिक को देखकर शर्म आ रही है एक महिला की सरेआम पिटाई हो रही है और लोग चुपचाप खड़े होकर केवल तमाशा देख रहे हैं वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि इस शख्स को तो कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ये हैवान इसी का हकदार है। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'ऐसे तो कोई किसी जानवर को भी नहीं मारता। कुल मिलाकर इस वीडियो को देखकर लोग भड़के हुए हैं। इसके अलावा आरोपी को कड़ी सजा देने की अपील कर रहे हैं।