logo

Sidhu Moosewala Murder Case : मूसेवाला हत्याकांड मामले में चूरू पहुंची पंजाब पुलिस,History sheeter arrested

Sidhu murder case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में पंजाब पुलिस की टीम सोमवार को चूरू पहुंची. पंजाब पुलिस ने चूरू जिला जेल से हिस्ट्रीशीटर अरशद अली को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया (History sheeter arrested from Churu in Sidhu Moosewala murder) है.
 
Sidhu Moosewala Murder Case : मूसेवाला हत्याकांड मामले में चूरू पहुंची पंजाब पुलिस,History sheeter arrested

Haryana Update: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अरशद अली को संदिग्ध माना जा रहा है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले (Sidhu Moosewala murder case) के तार राजस्थान के चूरू जिले से भी जुड़े हो सकते हैं. सोमवार को पंजाब के मानसा थाने की पुलिस इस मामले को लेकर चूरू पहुंची.

 

History sheeter arrested

जहां जिला कारागृह से पंजाब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अरशद अली को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर (History sheeter arrested from Churu in Sidhu Moosewala murder) लिया. मानसर पुलिस थाने के सीआई जोगेन्द्रपाल सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई.

 also read this news

अरशद की भूमिका संदिग्ध

Sidhu Moosawala murder case में अरशद की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. Sardarshahr निवासी अरशद थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ साम्प्रदायिक घटनाओं के साथ ही करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. मई 2022 में अरशद अली की हिस्ट्रीशीट खोली गयी थी. Churu District जेल पहुंचे पंजाब के Mansa Police Station के CI Jogendrapal Singh, सब Inspector Dilip Singh,ASI Pal Singh व Amarjeet Singh, Head Constable Manjit Singh सहित पुलिसकर्मी अरशद को कड़ी सुरक्षा में अपने साथ लेकर रवाना हुए.

 

SP Digant Anand ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक गाड़ी में सरदारशहर पुलिस थाना के हिस्ट्रीशीटर अरशद अली की भूमिका संदिग्ध रही है. इसके चलते करीब डेढ़ महीने पहले पंजाब पुलिस, सरदारशहर भी आयी थी. जहां तहसील केVillage Sawai Delana में टीम ने एक घर में दस्तक भी दी थी. हालांकि पुलिस वहां से खाली हाथ लौट गई. इस मामले में पुलिस सीधे तौर पर कुछ भी बताने से कतरा रही है.

also read this news


 

Musewala murder

पुलिस सूत्रों की मानें तो मूसेवाला हत्याकाण्ड में काम ली गई एक bolero के तार आरोपी अरशद अली से जुड़े हुए हैं. यह बोलेरो फरवरी महीने में Fatehpur निवासी शख्स आदित्य से खरीदी गई थी. जिसे बीकानेर के Hardcore Criminal Rohit Godara ने अपने henchmen mahendra saharan के जरिए ली थी. महेन्द्र सहारण ने यह गाड़ी सरदारशहर निवासी अरशद अली को दी थी. सरदारशहर से ही यह बोलेरो फतेहाबाद के रास्ते पंजाब पहुंची थी. जिसमें सवार होकर ही शूटर्स ने सिद्धू मूसेवाला को अपनी गोलियों का निशाना बनाया था. Punjabi singer सिद्धू मूसेवाला की गत 29 मई को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.


 

click here to join our whatsapp group