logo

Tailor Kanhaiyalal Murder Case: कन्हैयालाल की हत्या की जांच करेगी NIA

haryana update: राजस्थान के उदयपुर में बीते मंगलवार को हुए नृशंस हत्या के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को उदयपुर में दर्जी की हत्या के मामले की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है।
 
Tailor Kanhaiyalal Murder Case:  कन्हैयालाल की हत्या की जांच करेगी NIA

गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा कि एमएचए ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को कल राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है।

किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah , Home Minister ) के निर्देश के बाद इस मामले की पड़ताल के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय (MHA ) द्वारा NIA को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया है।

 

 

crime

केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जिस तरह से एक साजिश के तहत मंगलवार को उदयपुर में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है और हत्याकांड को अंजाम देने से पहले हत्यारों द्वारा वीडियो बनाया गया।

यहां तक की हत्या करने के वक्त का भी वीडियो बनाकर जिस तरह से खौफ और दहशत पैदा करने की साजिश रची गई. ये हत्या या हेट क्राइम नहीं बल्कि ये आतंकवाद या धार्मिक जेहाद जैसा रूप प्रतीत हो रहा है।

murder

लिहाजा इसी मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए की एक टीम को दिल्ली मुख्यालय से उदयपुर के लिए मंगलवार रात को ही रवाना कर दिया गया था ।  बुधवार सुबह को एनआईए की टीम सबसे पहले घटना स्थल पर जाएगी।

 

click here to join our whatsapp group