logo

मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने गाड़ी चालक को लूटा, बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम

Three youths on a motorcycle robbed the driver of the car, committed the crime at gunpoint
 
मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने गाड़ी चालक को लूटा, बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम 

Haryana update. हरियाणा के जिला रोहतक के गांव मदीना से मोखरा रोड पर आराम कर रहे गाड़ी चालक को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर लूट लिया।

 

घटना उस समय हुई जब बिस्किट फैक्ट्री का ड्राइवर सामान लेकर गांव मोखरा मदीना जा रहा था और बीच रास्ते में आराम करने लगा।

 

इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार पिस्तौल दिखाकर 2900 रुपये व मोबाइल छीन ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Also Read This News- Jammu And Kashmir: शोपियां में आतंकी हमला, 1 कश्‍मीरी पंडित की मौत

झज्जर के गांव डीघल निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बिस्किट फैक्ट्री में ड्राइवर की नौकरी करता है। सोमवार को वह गाड़ी लेकर मोखरा मदीना बिक्री के लिए जा रहा था। बीच रास्ते में मदीना से मोखरा रोड पर पुल के नीचे गाड़ी खड़ी करके आराम करने लगा। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक आए।

मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसके पास आए और एक ने पिस्तौल तान दी। वहीं दूसरा युवक मारपीट करने लगा। वहीं जेब में रखे 2900 रुपये व मोबाइल छीन लिया। आरोपित युवक घटना को अंजाम देकर बहुअकबरपुर की तरफ भाग गए। वहीं आरोपी युवक जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।

Also Read This News- Jammu-Kashmir: पहलगाम में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस

जिसके बाद आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now