logo

बिहार में चोर 500 टन लोहे का पुल ही उड़ा ले गए, देखिये अजब गज़ब खबर

Haryanaupdate News. बिहार मे चोरी का एक ऐसा अजब गज़ब मामला सामने आया है जिससे सभी हैरान है, जानिए इस अजब गज़ब चोरी की घटना के बारे मे ..
 
Bihar Bridge Stolen

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में दिनदहाड़े लोहे का पुल चोरी होने का मामला सामने आया है. चोर सिंचाई विभाग के कर्मचारी बनकर गांव में आए और JCB से पुल तोड़ दिया. फिर गैस कटर से काटकर लोहा ट्रक पर लाद कर आराम से चलते बने. वहीं, विभाग को इस पूरी घटना की भनक तक नहीं लगी. चोरी के तीन दिन बाद विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

 

47 साल पुराना पुल जिले के नासरीगंज प्रखंड के अमियावर स्थित आरा मुख्य नहर पर बना था. पुल 100 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा था. बताया जा रहा है कि पुल में 500 टन लोहा था. चोर जब पुल तोड़ रहे थे, तब गांव वालों ने सवाल किया. इस पर चोरों ने कहा कि वे सिंचाई विभाग के कर्मचारी हैं, पुल जर्जर हो गया है. इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है.

 

ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने पुल को पहले JCB से तोड़ा. फिर कटर से काटकर ट्रक पर लाद कर भाग गए. इसके बाद ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से बात की, तब मामले का खुलासा हुआ. सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और मामले में FIR दर्ज करवाई.

हादसे में 12 लोगों की मौत के बाद बना था पुल
ग्रामीण जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पहले नहर पर कोई पुल नहीं था. लोग नाव से आर-पार जाया करते थे. साल 1966 में यात्री से भरी नाव नहर के गहरे पानी में डूब गई. हादसे में करीब 12 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद 1972 से 1975 के बीच पुल का निर्माण करवाया गया.

नया पुल बन गया तो आना-जाना बंद हो गया
इस पुल के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर दूसरे पुल का निर्माण किया गया. अब पुराना लोहे का पुल इस्तेमाल नहीं किया जाता था. इस कारण भी लोगों ने सोचा कि विभाग इसको हटा रहा है. मामले में नासरीगंज थानाध्यक्ष ने कहा कि सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर ने अज्ञात चोरों पर FIR दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पुल हटाने के लिए मुखिया ने आवेदन दिया था
सिंचाई विभाग के विक्रमगंज सब डिवीजन के असिस्टेंट इंजीनियर राधेशयाम सिंह ने कहा कि गांव के मुखिया ने पुल हटाने के लिए आवेदन दिया था. इसे बड़े अधिकारियों को भेज दिया गया था, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई निर्देश नहीं मिले थे. इस बीच चोरों ने पुल को चुरा लिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now