Cm Nitish Kumar की सुरक्षा में बड़ी चूक, घेरा तोड़कर युवक ने किया हमला : Video
Bihar. बिहार(Bihar) के बख्तियारपुर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, बिहार मे सीएम नितीश कुमार( Cm Nitish Kumar) पर हमले का प्रयास किया गया है।घटना को देख वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल आरोपी युवक को दबोच लिया औ। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना का एक वीडियो(Video) भी तेजी से वायरल(Viral) हो रहा है।
ये खबर पढ़ें- भगवंत मान के मास्टर स्ट्रोक से मुश्किल मे फंसे सीएम खट्टर, "हाथ मे हैं कैंची पर चला नहीं सकते"
Bihar | A youth tried to attack CM Nitish Kumar during a program in Bakhtiarpur. The accused was later detained by the Police.
— ANI (@ANI) March 27, 2022
(Viral video) pic.twitter.com/FoTMR3Xq8o
युवक ने सीएम पर कर दिया हमला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के बख्तियारपुर पहुंचे थे। सीएम बख्तियारपुर के गंगा नदी के किनारे महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने जा रहे थे। इस बीच पीछे से एक युवक दौड़ता हुआ आया और सीएम नीतीश पर पीछे से हमला कर दिया।
ये खबर पढ़ें - Punjab: भगवंत मान ने लिया बड़ा फैसला, भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं
पुलिस ने युवक को पकड़ा
सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी युवक को रोकने का मौका नहीं मिला। युवक ने तब तक सीएम नीतीश पर पीछे से हमला कर दिया। इसके तुरंत बाद सीएम नीतीश की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को दबोच लिया।
घटना पर अधिकारियों ने साध रखी चुप्पी
आरोपी युवक की सीएम से नाराजगी को लेकर अब तक किसी भी अधिकारी ने बयान नहीं दिया है. पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है लेकिन कोई भी अधिकारी पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है.
कई अधिकारियों गाज गिर सकती है
सीएम नीतीश कुमार पर हुए हमले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. नीतीश कुमार के पास आरोपी युवक कैसे पहुंचा? सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक कहां हुई? इन सभी सवालों को लेकर मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सूत्रों की मानें तो सीएम की सुरक्षा में लगे कई अधिकारियों पर हो कार्रवाई भी हो सकती है. आरोपी युवक की पहचान सूरज वर्मा के रूप में हुई है. वो निजी कारणों से नीतीश कुमार से गुस्से में था. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वो पारिवारिक समस्या से परेशान था.
दोस्तों से मिलने आए थे सीएम
मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते सारे पदाधिकारी इसकी समीक्षा करने में लगे हुए हैं. बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार अपने पुराने मित्रों से बातचीत करने पहुंचे थे. इस दौरान यह घटना हो गई.