logo

Delhi Excise Policy: ED ने दिल्ली के शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

Delhi Excise Policy: Delhi Govt की नई आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में घोटाले को लेकर कार्रवाई की गई है।
 
Delhi Excise Policy: ED ने दिल्ली के शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर 

Haryana Update. इसमे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के शराब कारोबारी समीर महेंद्रू (Sameer Mahendru) को गिरफ्तार किया है।

 

 

इससे पहले भी मंगलवार को Delhi Excise Policy घोटाले में CBI ने AAP के संचार प्रभारी Vijay Nayar को गिरफ्तार किया था। 17 अगस्त को FIR दर्ज होने के बाद इस घोटाले में यह पहली गिरफ्तारी थी।

 

CBI के मुताबिक, Nayar ने Delhi Excise Policy बनाने और शराब की Supply और बिक्री को चंद कंपनियों तक सीमित करने की धांधली में अहम भूमिका निभाई थी।

 

Delhi Excise policy से नायर का कोई लेनादेना नहीं: AAP
Vijay Nayar की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। AAP ने कहा है कि वह पार्टी के संचार प्रभारी हैं।

 

Nayar पहले Punjab व अभी Gujrat में संचार रणनीतियों को विकसित करने व लागू करने के लिए जिम्मेदार हैं। आबकारी नीति से उनका कोई लेनादेना नहीं है।

 

 

delhi excise policy

 

आम आदमी पार्टी का कहना है कि Nayar को पिछले दिनों पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उन पर मनीष सिसोदिया का नाम लेने का दबाव बनाया गया था।

उन्होंने जब इन्कार किया तो उन्हें गिरफ्तारी की धमकी दी गई। एक महीने में उनके घर पर दो बार छापेमारी की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।

क्या था दिल्ली पुलिस का 'Operation Mid Night', रात भर नहीं सोये एक लाख पुलिसकर्मी

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व विधायक आतिशी का कहना है कि यह आप को कुचलने और गुजरात अभियान में बाधा डालने की भाजपा की कोशिशों का एक हिस्सा है। भाजपा पूरे देश में आप की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है। नायर व आप नेताओं पर लगे सभी आरोप झूठे और निराधार हैं।

# new-delhi-city-crime # Delhi Liquor Scam # Delhi Excise Policy # ED arrests liquor businessman # Sameer Mahendru # money laundering case # Delhi news
 

click here to join our whatsapp group