logo

Panipat Accident: नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक की गलती से चार हुए घायल, एक की हुई मौत

Panipat Accident: नेशनल हाईवे पर एक ट्रक बगैर इंडिकेटर दिए एवं बिना किसी और अवरोधक रखे खड़ा हुआ था। सतीश की गाड़ी पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे में गाड़ी में बैठे सतीश, दो महिलाएं और दो बच्चे घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय सतीश की मौत हो गई।  
 
Panipat Accident: नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक की गलती से चार हुए घायल, एक की हुई मौत

Panipat Accident: पानीपत के गांव बडौली के पास एक बड़ा हादसा हो गया। भतीजी की शादी से लौट रहे एक परिवार की गाड़ी खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में गाड़ी चला रहे दुल्हन के चाचा की मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो महिलाओं समेत दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। 


सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में संजीव मित्तल ने बताया कि वह गीता कॉलोनी पानीपत के रहने वाले हैं। 4 नवंबर को उनकी भतीजी नेहा की शादी करनाल में थी। शादी में पूरा परिवार शामिल होने गया था।

सुबह डोली विदा होने के बाद परिजन गाड़ियों में पानीपत लौट रहे थे। उसने बताया कि उसके बड़े भाई सतीश मित्तल (46) की गाड़ी में भाभी रेखा, भतीजी मुस्कान, भतीजा साहिल व दूसरी भाभी कमलेश पत्नी विनोद सवार थे। सतीश की गाड़ी उससे आगे चल रही थी। 

 

Also Read This:  Bhiwani: अनजान युवको ने देर रात एक बहस के दौरान की हत्या


सुबह करीब 7 बजे जब वे बडौली गांव के पास सिंग एंड स्विंग होटल के सामने पहुंचे, तो वहां नेशनल हाईवे पर एक ट्रक बगैर इंडिकेटर दिए एवं बिना किसी और अवरोधक रखे खड़ा हुआ था। सतीश की गाड़ी पीछे से ट्रक में जा घुसी।

हादसे में गाड़ी में बैठे सतीश, दोनों भाभियों व भतीजे-भतीजी को काफी चोटें लगी। राहगीरों की मदद से सभी को गाड़ी में से बाहर निकाला गया। सभी को अस्पताल के लिए लेकर चल पड़े। रास्ते में सतीश की मौत हो गई।

उसकी भतीजी मुस्कान व भाभी रेखा को मॉडल टाउन स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। जबकि उसकी दूसरी भाभी कमलेश व भतीजे साहिल को एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now