logo

Karnal. कैश लुटेरों की आज होगी कोर्ट मे पेशी, पेट्रोल पंप के कर्मी ने ही साथियों संग दिया वारदात को अंजाम

Haryanaupdate News. हरियाणा के जिले करनाल के बंसीवाला फिलिंग स्टेशन का कैश लूटने वाले 3 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों से हुई बरामदगी का पुलिस खुलासा करेगी.
 
karnal news

हरियाणा के जिले करनाल के बंसीवाला फिलिंग स्टेशन का कैश लूटने वाले 3 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों से हुई बरामदगी का पुलिस खुलासा करेगी. इन 3 आरोपियों में एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी भी शामिल हैं. जिसकी योजना पर ही लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.

अन्य हिन्दी ताजा खबर- जश हत्याकांड के बाद अब बहादुरगढ़ मे बच्चे की निर्मम हत्या, ईटों, पत्थरों से मुंह और सिर पर किए गए वार, फिर किया ये

 

पंप के कर्मचारी रोशन लाल ने कुंजपुरा पुलिस थाना में शिकायत दी कि 12ः30 बजे के करीब वह अपनी बाइक पर सवार होकर पंप का कैश लेकर बैंक में जा रहा था. तभी गांव जम्मूखाला और डबरकी के बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने पीछे से आकर उसकी बाइक को लात मारी. इससे वह गिर गया और दोनों युवक उससे नकदी का भरा बैग छीनकर फरार हो गए.

Karnal Haryana News

 

बैग में 5 लाख 20 हजार रुपए कैश था. इसकी शिकायत पर थाना कुंजपुरा में धारा 379-बी, 120-बी भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज किया गया.

पुलिस अधीक्षक करनाल द्वारा इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए सीआईए-1 इंचार्ज निरीक्षक दीपेन्द्र राणा को मामले की गहनता से जांच कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी सौंपी. सीआईए-1 की टीम द्वारा बीती शाम अंधेड़ा मोड़ मेरठ रोड करनाल पर नाकाबंदी के दौरान दीपक उर्फ दीपू पुत्र नरेश कुमार निवासी नग्ला मेघा को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया.

Karnal Haryana News

इसके खिलाफ थाना सदर करनाल में आर्मस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. जब सीआईए-1 की टीम द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपने साथी गुरजंट सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी नग्ला मेघा जो बंसीवाला फिलिंग स्टेशन पर नौकरी करता है कि योजना अनुसार अपने अन्य साथी गुरजंट उर्फ जंटा पुत्र साहब सिंह निवासी नग्ला फार्म के साथ मिलकर एक पंप कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग छीनने की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए, मामले में शामिल अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.

click here to join our whatsapp group