logo

Hisar मे बड़ी वारदात, बैंक मे घुसे चार हथियारबंद बदमाश, धमकी देकर लूटे 15 लाख

Haryanaupdate News.हिसार के राजगढ़ रोड स्थित सीआर लॉ कॉलेज के पास स्थित यूनियन बैंक में हथियारों से लैस चार युवक करीब 10 से 15 लाख रुपये लूट ले गए
 
Hisar Union Bank

हिसार के राजगढ़ रोड स्थित सीआर लॉ कॉलेज के पास स्थित यूनियन बैंक में हथियारों से लैस चार युवक करीब 10 से 15 लाख रुपये लूट ले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी लोकेंद्र कुमार, आईजी राकेश कुमार आर्य मौके पर पहुंचे.


 
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12.30 बजे हथियारबंद दो बदमाशों ने बैंक के गार्ड के साथ मारपीट की. सुरक्षाकर्मी की लाइसेंसी बंदूक छीन कर उस पर बट से हमला किया. इसके बाद वे बैंक के अंदर घुसे. इसके बाद दो बदमाश और अंदर आए. चारों ने अंदर घुसते ही सभी बैंक कर्मियों को हाथ ऊपर करने के लिए कहा. बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों को भी हाथ खड़े करने के लिए कहा.



बैंक के कैशियर को जान से मारने की धमकी देकर उससे नकदी ली. बैंक प्रबंधन के अनुसार उस समय बैंक में करीब 10 से 15 लाख रुपये की नकदी थी. बदमाश यह पूरी नकदी लूट कर ले गए हैं. कोई पुलिस को सूचना न दे सके इसलिए बदमाश बैंक कर्मियों के 5 मोबाइल भी छीन ले गए. पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रहे हैं. एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि 5 टीमों का गठन कर दिया गया है. सभी नाके सील करने के आदेश दिए गए हैं.


click here to join our whatsapp group