logo

Ankita Murder Case : इस भाजपा नेता के रिसॉर्ट पर उठे सवाल, हेंवल नदी के किनारे बना रखे अय्याशी के कई अड्डे

Ankita Murder Case : यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के बाद शासन की ओर से समूचे राज्य के रिसॉर्ट की जांच के आदेश दिए गए हैं। यमकेश्वर प्रखंड में इस आदेश के अनुपालन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।
 
Ankita Murder Case : इस भाजपा नेता के रिसॉर्ट पर उठे सवाल, हेंवल नदी के किनारे बना रखे अय्याशी के कई अड्डे

Haryana Update: प्रखंड(block) के अंतर्गत जोगियाणा ग्राम सभा(Jogiana Gram Sabha) में हेंवल नदी किनारे पर्यटकों की शराब खोरी का वीडियो इंटरनेट मीडिया(internet media) पर तेजी के साथ प्रसारित हो रहा है। एक कर्मचारी रिसॉर्ट को सत्तारूढ़ दल के एक नेता का बता रहा है। विपक्ष ने इस मामले में सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

 

हेंवल नदी किनारे खुलेआम शराब पीते दिखे दिल्ली के पर्यटक(Delhi tourists seen drinking alcohol openly on the banks of Henwal river)
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की स्पष्ट गाइडलाइन है कि गंगा और उसकी सहायक नदियों से निश्चित दूरी पर ही रिसॉर्ट आदि का निर्माण हो सकता है।

also read this news:

 

हेंवल नदी क्षेत्र में एनजीटी के आदेश का क्रियान्वयन दूर-दूर तक नजर नहीं आता है। बीते शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो में जोगियाणा ग्राम सभा में हेंवल नदी किनारे दिल्ली के कुछ पर्यटक खुलेआम शराब पी रहे हैं। नजदीक ही एक रिसॉर्ट बना है।


वीडियो कवरेज(video coverage) करने वाले व्यक्ति की ओर से रिसॉर्ट कर्मचारी से जानकारी ली गई तो यही जवाब मिला कि यह रिसॉर्ट एक जनप्रतिनिधि का है, जो दिल्ली के किसी व्यक्ति को लीज पर दिया गया है। वीडियो में पर्यटक साफ कह रहे हैं कि उन्हें रिसॉर्ट संचालक की ओर से यहां पर यह सब करने की अनुमति दी गई है। इसके बदले में पेमेंट भी किया है।

रिसॉर्ट मानक के विपरीत बना है। जब जनप्रतिनिधि और अधिकारी वनन्तरा रिसॉर्ट(Vanantara Resort) पर बुलडोजर चला सकते हैं तो अन्य रिसॉर्ट को क्यों छोड़ा जा रहा है। गैंडखाल से लेकर घटटूगाड़ तक हेंवल नदी किनारे मानक विरुद्ध निर्माण पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

शासन के आदेश पर यमकेश्वर विकासखंड क्षेत्र(Yamkeshwar Block Area) में जितने भी रिसॉर्ट बने है उनकी जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई हैं। जो भी रिसॉर्ट गलत पाया जाएगा उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। संबंधित मामला भी संज्ञान में आया है, जिस पर जांच कराई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now