Gangster Naresh Sethi : रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, नारनौल में NIA की छापामारी
NIA Raid : हरियाणा के 5 जिलों में मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापामारी की. इसमें पंजाब के दोनों बड़े गैंग लॉरेंस और बंबीहा ग्रुप के सिंडिकेट से जुड़े गैंगस्टर और उनके गुर्गे शामिल है.
सुबह करीब 4 बजे एक साथ सभी जिलों में छापमारी की गई. एनआईए की टीमें गैंगस्टर्स और उनके गुर्गो की बैंक डिटेल, प्रॉपट्री से जुड़े कागजातों की जांच कर रही है. छापेमारी रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, नारनौल में जारी है.
सेठी का नाम गैंगस्टर लॉरेंस के साथ भी जोड़ा जाता रहा है. नरेश सेठी पिछले लंबे अरसे से जेल से ही अपना साम्राज्य चला रहा है. NIA उसके विदेशों में बैठे आतंकियों से कनेक्शन को खंगाल रही है.
NIA Raid: दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में NIA की छापेमारी
झज्जर के DSP रविंदर कुमार कुंडू ने कहा कि सेठी के घर करीब 4 घंटे सर्च अभियान चलाया गया है जिसके बाद NIA ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर अपने साथ लेकर गई है. रिपोर्ट वे अपने विभाग को देंगे.
गुरुग्राम में कौशल चौधरी के गुर्गे बंदर के भाई के घर रेड
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के गांव नाहरपुर रूपा में गैंगस्टर कौशल चौधरी के खास गुर्गे संदीप उर्फ बंदर के भाई अनिल के घर एनआईए ने छापेमारी की है.
इससे पहले 13 सितंबर को नाहरपुर रूपा में एनआईए की टीमें गैंगस्टर कौशल चौधरी व उसके खास अमित डागर के घर भी छापेमारी कर तलाशी ले चुकी है. एनआईए की टीमे तमाम रिकॉर्ड खंगाले में जुटी है.
फरीदाबाद में नीरज फरीदपुरिया के घर छापामारी
नीरज फिलहाल फरार चल रहा है. उसपर 20 ज्यादा संगीन मामले दर्ज है, जिनमें 4 हत्या के मामले शामिल है. नीरज कांग्रेसी नेता विकास चौधरी के मर्डर में भी शामिल रहा है. 15 दिन पहले प्रशासन ने उसके अवैध मकान पर भी बुल्डोजर चलाया था.
एनआईए की टीम ने फरीदाबाद में कौशल चौधरी के खास गुर्गे 50 हजार रुपए के ईनामी बदमाश नीरज फरीदपुरिया के घर गांव फरीदपुर में छापेमारी की है.
तड़के 4 बजे पहुंची टीम
झज्जर के सिलानी गेट गैंगस्टर नरेश सेठी के घर स्थानीय पुलिस को लेकर NIA की टीम तड़के सुबह चार बजे पहुंची. छापे के दौरान स्थानीय DSP भी मौजूद रहे. करीब पांच घंटे सेठी के घर टीम मौजूद रही. इस दौरान कई बैंक डाक्युमेंट और प्रापर्टी के कागजों को टीम के अधिकारियों ने अपने कब्जे में भी लिया.
"तिहाड़ जेल में बंद है सेठी"
नरेश सेठी इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर हत्या,फिरौती सहित अन्य कई संगीन मामलों के आरोप हैं. लारेंस और अन्य गैंग के साथ भी सेठी का नाम जोड़ा जाता रहा है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के साथ ही दूसरे राज्यों में भी एनआईए की टीम ने छापे मारे हैं.
"सेठी पर 25 से ज्यादा केस, मकोका लग चुका"
कुख्यात बदमाश नरेश सेठी पर अलग-अलग जिलों में हत्या, डकैती और लूट सहित करीब 25 मामले दर्ज हैं. गैंगस्टर नरेश सेठी पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल आफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) भी लग चुका है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत और विदेशों में बैठे आतंकवादियों, गैंगस्टरों और नशा तस्करों के बीच नेक्सस को खत्म करने के लिए आज
"हरियाणा में कई स्थानों पर छापेमारी की"
रेवाड़ी में एडवोकेट के घर NIA की रेड, गुरुग्राम कोर्ट में करते है प्रैक्टिस; सुबह दी दस्तक, पूछताछ जारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को देशभर के साथ-साथ रेवाड़ी के भी गांव रालियावास में एक एडवोकेट के घर छापामारी की है. NIA की टीम ने अलसुबह ही घर में दस्तक दी. एडवोकेट और परिवार से पूछताछ जारी है. एनआईए की छापेमारी की सूचना के बाद लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंची है पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
नारनौल में गैंगस्टर सुरेंद्र के घर NIA की रेड: सुबह 4 बजे से गेट बंद कर जांच कर रही टीमहरियाणा के नारनौल में एनआईए की टीम ने सुबह करीब 4 बजे गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के घर गांव डोहर मोहनपुर में छापेमारी की. एनआईए के साथ पुलिस टीम भी साथ है. टीम घर के गेट बंद कर जांच कर रही है.