logo

Shimla Fake IG Case: 1.49 करोड़ो की "Illegal recovery", जांच के लिए SIT गठित

Himachal: When the fake IG used to visit industrial areas, uniformed and armed police personnel of Haryana Police also kept accompanying him illegally.
 
Shimla Fake IG Case: 1.49 करोड़ो की "Illegal recovery", जांच के लिए SIT गठित

Fake IG Case: फर्जी आईजी औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा करता था तो हरियाणा पुलिस के वर्दीधारी और सशस्त्र पुलिस कर्मचारी भी अवैध रूप से उसके साथ जाते रहे.
ऐसा इसलिए किया गया, जिससे किसी को फर्जी आईजी पर शक न हो. उधर, मामले की जांच के लिए DGP Sanjay Kundu ने SIT का गठन कर दिया है.

Fake IG बनकर एक शातिर आरोपी ने कालाअंब, बद्दी, नालागढ़ और अन्य Illegal recovery में साथियों के साथ उद्योगपतियों से 1.49 करोड़ की Illegal recovery की है.

 

Also read this crime news: Delhi Excise Policy: ED ने दिल्ली के शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

 

Fake IG औद्योगिक क्षेत्रों दौरा करता था तो हरियाणा पुलिस के वर्दीधारी और सशस्त्र पुलिस कर्मचारी भी अवैध रूप से उसके साथ जाते रहे.ऐसा इसलिए किया गया, जिससे किसी को फर्जी आईजी पर शक न हो.
मामले की जांच के लिए डीजीपी संजय कुंडू ने SIT का गठन कर दिया है.
इस घटनाक्रम को लेकर Section 170, 419, 383 and 120-B of IPC against main accused Vinay Aggarwal in Bharari police station of Criminal Investigation Department 
के तहत केस दर्ज किया गया है.

आरोपी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है.बीते दो दिन पहले पुलिस ने आरोपी के पंचकूला स्थित आवास में भी दबिश दी थी।

मामले के पीछे हो सकता गिरोह(gang may be behind the case)

पुलिस के अनुसार इसके पीछे ऐसा गिरोह हो सकता है, जिसकी कई कड़ियां हो सकती हैं.
मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम रोहित मालपानी की अध्यक्षता में SIT गठित की गई है।

SP Gaurav Singh, SP CID Crime Virendra Kalia, ASP Cyber ​​Crime Narveer Singh Rathore, DSP CID Crime Mukesh Kumar including two inspectors, five sub-inspectors and 1 ASI को इसमें शामिल किया है. 
CID को अंदेशा है कि इस गिरोह में और लोग भी शामिल हो सकते हैं.फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.मामले में कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं.The SIT will now investigate its accounts and properties as well.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now