logo

जश हत्याकांड में बड़ा अपडेट, अब होंगे कई बड़े खुलासे, देखिये खबर

Haryanaudpate News. जश हत्याकांड मे बड़ा अपडेट सामने आया है, एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गयी है, देखिये पूरी खबर...

 
jash murder case karnal

हरियाणा के करनाल के गांव कमालपुर रोड़ान निवासी चार वर्षीय जश चौधरी की हत्या के मामले में एसपी गंगाराम पूनिया ने अब एसआईटी का गठन किया है, जिसका नेतृत्व एएसपी हिमाद्री कौशिक को सौंपा गया है. एसआईटी में सीआईए-1 और 2 की तीन टीमें कार्य कर रही हैं. वहीं पुलिस इस मामले में हत्या के कारणों का खुलासा करने के लिए एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

अन्य खबर- जश हत्याकांड. अंजलि का आज रिमांड होगा पूरा, पुलिस करेगी ये बड़े खुलासे



एसपी का कहना है कि बुधवार को आरोपी महिला को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद मामले का खुलासा किया जाएगा. दूसरी ओर मासूम जश के परिजन पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने 14 अप्रैल को करनाल में महापंचायत का भी ऐलान किया है. 



घटनाक्रम के अनुसार पांच अप्रैल को गांव कमालपुर रोड़ान में चार वर्षीय जश चौधरी दोपहर के समय करीब 11.30 लापता हुआ था. पहले ग्रामीणों का शक एक बाबा पर गया, जो गांव में भिक्षा मांगने आया था. सीसीटीवी फुटेज में उसकी झोली भारी नजर आ रही थी. पुलिस ने उस बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि जश चौधरी के अपहरण के मामले में उसका कोई हाथ नहीं है.

मामले में पुलिस ने जश के चचेरे चाचा विकास की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद रात को पुलिस ने गांव में घर-घर जाकर तलाशी ली, लेकिन जश और उसके परिवार के चार से पांच घर छोड़ दिए. इसके बाद छह अप्रैल की सुबह इन घरों की तलाशी लेने का निर्णय लिया गया था.

इससे पहले सुबह साढ़े पांच बजे जश का शव पड़ोस के पशुबाड़े के ऊपर शेड पर होने की जानकारी मिली. पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों की आशंका के आधार पर जश की रिश्ते में लगने वाली ताई और उसके पति तथा सास को थाने बुलाकर पूछताछ की, क्योंकि इनके साथ जश के पिता का पहले से खेत को लेकर झगड़ा चल रहा था.


पूरा गांव उन्हीं को आरोपी मान रहा था, लेकिन शनिवार को पुलिस ने जश की रिश्ते में लगने वाली चाची अंजली को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रविवार को उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया. पूछताछ के बाद अब बुधवार को आरोपी महिला को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.  

डमी बनाकर किया था क्राइम सीन रिक्रिएट
सोमवार को पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट किया था. इस दौरान अंजली ने पुलिस के सामने ही डमी का गला दबाकर दिखाया. साथ ही यह भी दिखाया कि कैसे उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और कैसे जश के शव को ताई की छत पर फेंका. 

बहन के जाते ही दिया जश की हत्या को अंजाम
बताया जा रहा है कि जश चौधरी जब अंजली के पास मोबाइल गेम खेलने आया था तो उस दौरान जश की बड़ी बहन 11 वर्षीय सान्वी भी वहां थी. जब सान्वी वहां से वापस अपने घर चली गई तो उसके जाने के करीब 15 मिनट बाद अंजली ने जश की हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद बेड में जश के शव को रखा और फिर एक पिट्ठू बैग में शव को डालकर पड़ोसी की छत पर फेंक दिया था. 
 

जश हत्याकांड मामले की अभी जांच जारी है. एफएसएल से कुछ रिपोर्ट प्राप्त हुई है और कुछ रिपोर्ट प्राप्त होनी बाकी है. गिरफ्तार आरोपी महिला से पूछताछ के दौरान जो भी बातें सामने आई हैं, उनका सत्यापन किया जा रहा है. एफएसएल की सभी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. -गंगाराम पूनिया, एसपी करनाल.

 


click here to join our whatsapp group