logo

कुरुक्षेत्र मे भाई के साथ 10वीं की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा पर फेंका तेजाब, बचाव करने आए भाई पर भी किया हमला, क्या है पूरा मामला पढ़िये खबर

Haryanaudpate News. खबर कुरुक्षेत्र से है जहां एक 10वीं कक्षा की छात्रा अपने भाई के साथ परीक्षा देकर लौट रही थी के दो मनचलों ने उसपर तेजाब फेंक दिया, क्या है ये पूरा मामला जानिए विस्तार से...

 
Acid Attack

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मदनपुर रेलवे फाटक के नजदीक बाइक सवार दो युवकों ने 10वीं की छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. छात्रा अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक पर परीक्षा देकर गांव लौट रही थी. आरोपियों ने बीच बचाव करने आए छात्रा के मौसेरे भाई पर भी चाकू से हमला किया. चाकू  के वार से भाई घायल हो गया. शोर मचाने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. 



जख्मी हालत में छात्रा और उसके भाई को उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर इस संदर्भ में परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि वे शाहाबाद क्षेत्र के एक गांव में रहते हैं.

अन्य खबर पढ़ें - जश हत्याकांड में बड़ा अपडेट, अब होंगे कई बड़े खुलासे, देखिये खबर



उनकी 14 वर्षीय बेटी शाहाबाद में 10वीं कक्षा की छात्रा है. मंगलवार को उसकी परीक्षा थी. घर पर छात्रा का मौसेरा भाई आया हुआ था. वह उसे परीक्षा दिलवाने के लिए बाइक पर शाहाबाद ले गया था. परीक्षा देने के बाद वे वापस बाइक पर घर आ रहे थे. जैसे ही वे मदनपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो मदनपुर वासी युवक हर्षदीप ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा.

अन्य खबर पढ़ें - जश हत्याकांड. अंजलि का आज रिमांड होगा पूरा, पुलिस करेगी ये बड़े खुलासे

इसी दौरान आरोपी ने अपने हाथ में पकड़ी तेजाब की बोतल से छात्रा पर तेजाब फेंक दिया, मगर उसके मौसेरे भाई ने बीच में हाथ अड़ा दिया. इससे तेजाब की बोतल नीचे गिरकर टूट गई और तेजाब की कुछ बूंदें छात्रा के पैर पर गिर गईं. इसके बाद गुस्साए आरोपी ने चाकू निकालकर छात्रा के मौसेरे भाई पर हमला कर दिया. चाकू उसकी बाजू पर लगा. घटना के बाद से छात्रा व उनके परिजन सहमे हुए हैं.

कई माह से छात्रा को तंग कर रहा है आरोपी 
परिजनों ने बताया कि आरोपी पिछले करीब चार माह से उनकी बेटी को तंग कर रहा था. इसके चलते वे स्वयं ही छात्रा को स्कूल छोड़ने के लिए जाते थे. अब परीक्षाओं के दौरान भी वे छात्रा को साथ लेकर जाते थे. मंगलवार को मौसेरा भाई छात्रा को परीक्षा दिलवाने ले गया था.


पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की कार्रवाई

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. आरोपी ने तेजाब कहां से लिया, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है. उस व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. - राकेश कुमार, एसएचओ, थाना शाहाबाद

 


click here to join our whatsapp group