logo

Pakistan Flood: पाकिस्‍तान में बाढ़ से प्रभावित 6 लाख लोग बीमारियों से ग्रस्त, देखिए पूरी खबर

Flood In Pakistan: पाकिस्‍तान में बाढ़ के साथ अब हालात और खराब हो रहे हैं। अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। देश भर में 6.60 से अधिक लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
 
Pakistan Flood: पाकिस्‍तान में बाढ़ से प्रभावित 6 लाख लोग बीमारियों से ग्रस्त, देखिए पूरी खबर 

Haryana Update. Flood In Pak: ये आंकड़े जुलाई से सितंबर के बीच के हैं। पाकिस्‍तान सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 149551 लोग डायरिया और 142739 स्किन रिलेटेड बीमारी से जूझ रहू हैं। इतना ही नहीं 132485 लोग सांस की बीमारी, करीब 50 हजार लोग मलेरियामलेरिया से जूझ रहे हैं।

 

Also Read This News- Flood crisis in Pakistan: आधे से ज्यादा पानी में डूबा पाकिस्तान, लगा रहा मदद की गुहार

 


सिंध प्रांत के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने जो आंकड़े पेश किए हैं वो चौकाने वाले हैं। उनके मुताबिक अकेले सिंध प्रांत में ही 47 हजार महिलाएं गर्भवति हैं और अलग-अलग कैंपों में रह रही हैं।

 

इतना ही नहीं 1.34 लाख लोग डायरिया और करीब 44 हजार लोग मलेरिया के शिकार हैं। सरकार के ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्‍क्‍यू कर निकाले गए और अलग जगहों पर रखे गए लोगों में से करीब 1 लाख लोग स्किन से जुड़ी समस्‍या से ग्रसित हैं। बाढ़ की वजह से जमीन के अंदर रहने वाले सांप और दूसरे जहरीले जीव भी बाहर आ गए हैं।

 

flood in pakistan

अकेले सिंध प्रांत में ही करीब 101 लोगों को सांप काट चुके हैं। वहीं 500 लोगों को आवारा कुत्‍तों ने काटा है। इतना ही नहीं सिंध में बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत की भी समस्‍या हो रही है। सिंध देश के उन प्रांतों में से एक है जहां पर बाढ़ की स्थिति बेहद विकराल रूप ले चुकी है।

इस बाढ़ की वजह से लाखों लोग बेघर हुए हैं। नाइटेड नेशनश पापुलेशन फंड (UNFPA) की रिपोर्ट बताती है कि देशभर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में करीब 6.50 लाख महिलाएं गर्भवति हैं जिनमें से 73 हजार महिलाओं की डिलीवरी इस माह हो जाएगी। यूएन की की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन इलाकों में जल्‍द ही बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की दरकार है।

Also Read This News- Pakistan Floods: बाढ़ से पाकिस्तान दाने-दाने को हुआ मोहताज, लोग भी पड़ रहे बीमार

यूएन की रिपोर्ट यहां तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें पाकिस्‍तान में लिंग आधारित हिंसा में हुई बढ़ोतरी पर भी चिंता जाहिर की है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस बाढ़ की वजह से करीब 10 लाख घर क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं। पाकिस्‍तान की सरकार ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की है।

click here to join our whatsapp group