logo

देश मे बन रहे हैं ये 8 एक्सप्रेसवे, दिल्ली से हरियाणा, देहारादून, हरिद्वार का सफर हो जाएगा मजेदार

Nitin Gadkari: गडकरी (Gadkari) ने संसद में ऑन रिकॉर्ड कहा है कि एनएचएआई (NHAI) के पास फंड की कोई कमी नहीं है. गडकरी के मुताबिक वे हर साल 5 लाख करोड़ की सड़क बनवा सकते हैं.

 
expressways

New Delhi. देश में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है. आज भी देश में कई नए एक्सप्रेस वे (Express Ways) बनाए जा चुके हैं जिनसे कई शहरों में जाना काफी आसान हो गया है और समय की बचत भी हो रही है. वहीं अब कहा जा रहा है कि देश में 8 नए एक्सप्रेस वे बनाए जाने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने संसद में इस बात को कहा है.

Read This- Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कर दिया ऐसा ऐलान, बाईक चलाने वालों की हुई मोज

अमेरिका जैसी हो जाएंगी भारत की सड़कें

गडकरी ने कहा है कि 2024 के खत्म होने से पहले ही देश का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर ही होगा. वहीं गडकरी ने 2024 खत्म होने से पहले 26 ग्रीन एक्सप्रेस वे (Green Express way) बनाने की बात भी कही है. इन एक्सप्रेस वे पर 125-130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफर किया जा सकता है.

nitin gadkari

Read This- Union Minister Nitin Gadkari: गड़करी ने दिया बडा बयान 'नौकरशाहों' पर बोला हमला

गडकरी ने बताया NHAI के पास नहीं है पैसों की कमी
गडकरी ने संसद में ऑन रिकॉर्ड कहा है कि एनएचएआई (NHAI) के पास फंड की कोई कमी नहीं है. गडकरी के मुताबिक वे हर साल 5 लाख करोड़ की सड़क बनवा सकते हैं. वहीं गडकरी ने ये भी कहा है कि किसी भी पार्टी के सांसद को उन्होंने कभी सड़क बनवाने के लिए मना नहीं किया है और पैसा सैक्शन किया है. गडकरी ने बताया कि एनएचएआई को AAA रेटिंग मिली हुई है.

इन एक्सप्रेस वे का किया जाएगा निर्माण

दिल्ली से देहारादून (Delhi to Dehradun) जाने में अभी 5.30 घंटे लगते हैं लेकिन इस रूट पर एक्सप्रेस वे बनने के बाद 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है. वहीं दिल्ली से हरिद्वार (Delhi to Haridwar) जाने में 4.30 घंटे लगते हैं लेकिन एक्सप्रेस वे बनने के बाद 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है. दिल्ली हरियाणा से चंडीगढ़ (Delhi Haryana to Chandigarh) जाने में 5.45 घंटे का समय लगता है लेकिन एक्सप्रेस वे बनने के बाद 2.5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. वहीं हरियाणा,दिल्ली से जयपुर (Delhi to Jaipur) अभी 5.46 घंटे का समय लगता है लेकिन एक्सप्रेस वे के बाद 2 घंटे का समय लगेगा.

दिल्ली, हरियाणा से कटरा (Haryana to Katra) भी एक्सप्रेस वे के बनने के बाद 6 घंटे में सफर तय हो सकेगा. वहीं दिल्ली, हरियाणा से अमृतसर 4 घंटे, दिल्ली से श्रीनगर 8 घंटे, दिल्ली से मुंबई 12 घंटे, चेन्नई से बेंगलुरु 2 घंटे और लखनऊ से कानपुर भी 35 मिनट में पहुंचा जा सकेगा.

click here to join our whatsapp group