logo

सिसोदिया पर CBI रेड के बीच LG का बड़ा आदेश, जानिए

Big order of LG amidst CBI raid on Sisodia, know
 
सिसोदिया पर CBI  रेड के बीच LG का बड़ा आदेश, जानिए 

Haryana Update. Delhi excise policy में कथित अनियमितताओं के संबंध में Deputy Chief Minister Manish Sisodia के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी के कुछ घंटों बाद ही शुक्रवार को दर्जनभर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।

 

 


Delhi Government के सेवा विभाग की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, जिनका स्थानांतरण किया गया है उनमें Health and Family Welfare Department के विशेष Secretary Udit Prakash Rai भी शामिल हैं जो 2007 बैच के AGMUT Cadre IAS अधिकारी हैं।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में एक कार्यकारी अभियंता को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए 50 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में राय के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की थी। आदेश के मुताबिक, राय को प्रशासनिक सुधार विभाग में विशेष सचिव के तौर पर स्थानांतरित किया गया है।


click here to join our whatsapp group