logo

China Taiwan News: चीन क्यों बताता है ताइवान को अपना? पड़ोसी देश ने खोली पोल

Taiwan China News: ताइवान ने साफ कर दिया है कि वो अपनी सीमाओं की रक्षा दृढ़ता से करेगा. ताइवान, चीन के दबाव में आने वाला नहीं है और चीन का ताइवान के ऊपर ऐतिहासिक दावा झूठा है.
 
China Taiwan News: चीन क्यों बताता है ताइवान को अपना? पड़ोसी देश ने खोली पोल 

HARYANA UPDATE: China Taiwan Conflict: यूएस हाउस स्पीकर (US House Speaker) नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान (Taiwan) यात्रा के बाद चीन की मिलिट्री एक्सरसाइज को क्षेत्र में तनाव का मूल कारण बताते हुए ताइवान ने उनके देश पर चीन (China) के दावे को खारिज कर दिया है. ताइवान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि चीन ने कभी भी ताइवान पर शासन नहीं किया है. चीन की तरफ से किया जाने वाला ऐतिहासिक दावा झूठा है. स्वतंत्र देश होने के नाते ताइवान के पास अधिकार है कि वह दुनिया के किसी भी देश के साथ संबंध स्थापित करे. चीन इसमें दखल नहीं दे सकता है.

 

 

 

 

China's provocative action

ताइवान के foreign Ministry ने कहा कि चीन के missile launch और ताइवान के पास सैन्य जहाजों और विमानों की तैनाती अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना और उकसाने वाली कार्रवाई है. चीन इस इलाके में अशांति पैदा कर रहा है. चीन यथास्थिति में बदलाव करना चाह रहा है.

Related news

China's attempt to change the status quo

(The Ministry of Foreign Affairs of the G7 countries and the countries of the European Union also made a joint statement.) जी7 देशों और यूरोपियन यूनियन के देशों के विदेश मंत्रालय ने भी joint statement जारी कर कहा है कि चीन को बलपूर्वक क्षेत्र में यथास्थिति बदलने का प्रयास नहीं करना चाहिए. इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि चीन को तुरंत अपना सैन्यभ्यास रोकना चाहिए और इलाके में शांति स्थापित करने के लिए काम करना चाहिए.

Taiwan will firmly defend its sovereignty

ताइवान के विदेश मंत्रालय की तरफ से ये भी कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का जिम्मेदार सदस्य होने के नाते ताइवान इस विवाद को बढ़ाना नहीं चाहता है. ताइवान, चीन की irresponsible military exercise का शांति से जवाब देगा. इसके अलावा अपनी संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृढ़ता से रक्षा करेगा.Will firmly defend the sovereignty and national security.

Related news

इस दौरान, ताइवान ने चीन की उकसावे वाली सैन्य कार्रवाई की निंदा करने और लोकतांत्रिक ताइवान का समर्थन जारी रखने का आह्वान भी किया.


 

click here to join our whatsapp group