logo

China's fear: अमेरिका की किस चीज को देख इतना घबराया चीन

China's fear: China was so scared of what America said

 
China's fear: अमेरिका की किस चीज को देख इतना घबराया चीन

HARYANA UPDATE:  अमेरिका की कांग्रेस की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी (US Congress President Nancy Pelosi) की यात्रा के बाद ताइवान (Taiwan) ने चीन की धमकियों का करारा उत्तर भी दे डाला है. उसने अपनी रक्षा शक्ति बढ़ाते हुए वायुसेना में उन्नत F-16वी लड़ाकू विमानों (Air Force fighter jet F-16) को तैनात कर दिया गया है.

 

 

 

 

 

 

64 advanced F-16V fighter jets in the Air Force

ताइवान सैन्य बेस (taiwan military base) पर वायुसेना में 64 उन्नत एफ-16वी लड़ाकू विमानों (64 advanced F-16V fighter jets in the Air Force) को भी शामिल किया गया है. ये विमान ताइवान के कुल 141 एफ-16 A/B लड़ाकू विमानों का भाग हैं, जो 1990 के आसपास में विकसित भी दिए जा चुके है. वर्ष 2023 के अंत तक इन सभी विमानों को पूर्ण रूप से उन्नत दिया जा चुका है. ताइवान ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब वह चीन व अमेरिका के मध्य तनाव की सबसे बड़ी वजह बन चुका है.

एफ-16V की खूबियां: (Features of F-16V)

अमेरिका एफ-16 वाइवर लड़ाकू विमान F-35 और F-22 रैप्टर (US F-16 Weaver fighter aircraft F-35 and F-22 Raptor) जैसे 5वी पीढ़ी के विमानों के साथ युद्ध के मैदान में तबाही मचाने का काम भी कर सकता है. यह युद्धक विमान एयर डिफेंस (war plane air defense) को चकमा भी दे पाएंगे है. जसके साथ साथ इसे हवा से जमीन और हवा से हवा में लड़ाई जैसे मिशनों पर तैनात भी किया जा चुका है.

यह विमान दुश्मन के इलाके में अंदर तक घुसकर हमला करने में सक्षम है. इतना ही नहीं, इसे समुद्री मिशनों पर भी तैनात किया जाने वाला है. इस विमान के मिशन को आवश्यकता के हिसाब से कभी भी बदला जाने वाला है. इतना ही नहीं यह सभी मौसमों में कठिन से कठिन लक्ष्यों को भी खोजने का काम करता है.

related news

जिसको हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस किया भी किया जा सकता है. जिसमे मीडियम रेंज की एयर टू एयर मिसाइलों को भी फिट किया जा सकता है. यह लड़ाकू विमान एंटी-शिप मिसाइलों और एयर-टू-ग्राउंड टैक्टिकल मिसाइल (Fighter aircraft anti-ship missiles and air-to-ground tactical missiles) के साथ-साथ लेजर-गाइडेड बम (laser-guided bomb) से भी हमला कर पाएगा.

इस विमान में उच्च क्षमता वाला रडार (radar) भी लगाया जाने वाले है, जो एक साथ दुश्‍मन के 20 से अधिक लक्ष्यों का पता लगाने में सक्षम है. बहुत उन्नत इलेक्ट्रानिक युद्ध प्रणाली के साथ ही इसमें अत्याधुनिक हथियार, सुव्यवस्थित GPS नेविगेशन व धरती पर टकराव से बचने की स्वचालित प्रणाली लगाई जा चुकी है.

related news

जिसमे लगे अत्‍याधुनिक रडार सभी मौसमों में टारगेट को ढूंढने का काम भी करता है. यह जमीन पर मौजूद लक्ष्यों को हाई रिजाल्यूशन में पहचान कर सकता है. जिसके साथ साथ फेज एरी रडार से हवा से हवा और हवा से सतह मोड को एक साथ उपयोग किया जा सकता है.


click here to join our whatsapp group