logo

राजस्थान के बीकानेर में लगे भूकंप के झटके, रही इतनी तीव्रता

Earthquake tremors in Rajasthan's Bikaner, so much intensity
 
राजस्थान के बीकानेर में लगे भूकंप के झटके, रही इतनी तीव्रता 

Haryana Update. in Bikaner, Rajasthan सोमवार सुबह 2 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप intensity on the Richter scale 4.1 रही.

 

Also Read This News- Kisan Mahapanchayat : जंतर-मंतर पर आज किसान करेंगे महापंचायत, धारा 144 लागू

 

National Center for Seismology के अनुसार भूकंप बीकानेर के North West में आया है. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जानमाल का कोई नुकसान होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. वहीं बता दें कि इसे पहले शनिवार दोपहर 1.12 मिनट पर लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

 

 

North-East of Lucknow भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी. इसके अलावा शुक्रवार को Pithoragarh area of ​​Uttarakhand में भी हल्के झटके महसूस किए गए थे.

 

यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही. भूकंप दोपहर 12:55 बजे आया था. एनसीएस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया था.


भूकंप आने पर ये करें
अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.

 

राजस्थान के बीकानेर में लगे भूकंप के झटके, रही इतनी तीव्रता 

Also Read This News- Mahakal Sawari 2022: उज्जैन में निकाली जाएगी महाकाल की शाही सवारी, इन रूपों में दर्शन देंगे भगवान


अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.


अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.


अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.


मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.


कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.
अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.

click here to join our whatsapp group