logo

Fatwa For Ganesh Puja: मुस्लिम महिला के खिलाफ किया फतवा जारी, घर में स्थापित की थी भगवान गणेश की मूर्ति

Haryana Update. हमारे देश में आज भी जाति- धर्म को ज्यादा मान्यता दी जाती है. ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ से सामने आया है. जहां एक परिवार पर  फतवा जारी कर दिया जाता है. 
 
Fatwa For Ganesh Puja:  मुस्लिम महिला के खिलाफ किया फतवा जारी, घर में स्थापित की थी भगवान गणेश की मूर्ति

UP News:  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मुस्लिम परिवार (Muslim Family) के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. यहां रूबी आसिफ खान (Ruby Asif Khan) नाम की मुस्लिम महिला ने घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की, जिसके बाद वो मौलानाओं के निशाने पर आ गई. मुस्लिम महिला ने कहा कि वो हिंदुओं का हर पर्व मनाती हैं और आगे भी मनाती रहेंगी. वहीं फतवा जारी करने वाले मुफ्ती अरशद फारूकी (Mufti Arshad Farooqui) का कहना है कि इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की इबादत करना है.

 

Also Read This News- गूगल लाया 25 लाख जीतने का मौका, करना होगा बस ये काम

 

 

मुस्लिम परिवार में घर में स्थापित की है गणेश जी की प्रतिमा

ये मामला अलीगढ़ के थाना रोरावर (Aligarh Police Station Rorawar) इलाके का है. शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी निवासी भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान (Ruby Asif Khan, Jaiganj Mandal Vice President of Bharatiya Janata Party's Mahila Morcha, resident of ADA Colony) अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को बाजार से खरीद कर लाई और अपने घर में स्थापित किया.

 

Fatwa For Ganesh Puja:  मुस्लिम महिला के खिलाफ किया फतवा जारी, घर में स्थापित की थी भगवान गणेश की मूर्ति

पहले भी जारी हो चुके हैं फतवे

रूबी आसिफ खान ने कहा, 'मैंने अपने घर में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की है 7 दिनों के लिए और मैं किसी जाति धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती हूं. मैं सभी धर्म के त्योहार मनाती (Celebrates festivals of all religions) हूं. यह मेरे मन की आस्था है. मुझे अच्छा लगता है यह सब करना.' उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना को लेकर मेरे खिलाफ पहले भी फतवे जारी हो चुके हैं.

Also read This News- गूगल कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी, कंपनी ने बताई वजह

फतवा जारी करने वाले मौलाना को आड़े हाथ लिया

रूबी आसिफ खान ने हिंदू देवी देवताओं की पूजा याचना करने पर विवादित बयान देने वाले सहारनपुर के मुफ्ती अरशद फारुकी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि यह लोग देश का बंटवारा करना चाहते हैं, ऐसे मौलवी कभी सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते, यह उग्रवादी और जेहादी हैं. यह लोग खुद भेदभाव करना चाहते हैं. हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान की बात नहीं करते है, यह जिहादी लोग हैं फतवे जारी करते हैं, यह सच्चे मुसलमान होते तो इस तरीके की बातें नहीं करते.

Fatwa For Ganesh Puja
Rubi khan
Muslim woman
Ganpati at home
Aligarh News
celebrate all festivals of Hindus
will not be afraid
fatwas
गणपति पूजा
हिंदू पूजा
मुस्लिम महिला
मुस्लिम परिवार के खिलाफ अलीगढ़ में फतवा जारी


click here to join our whatsapp group