logo

Fighter Jet Tejas: 'तेजस' का बजेगा डंका, दूसर देश क्यों दिखा रहे खरीदने में दिलचस्पी?

Defence News Fighter Jet Tejas: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) फाइटर जेट का निर्माण करती है।अमेरिका के अलावा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, इंडोनेशिया और फिलिपींस भी इसे खरीदने को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे।
 
Defence News: 'तेजस' का बजेगा डंका, दूसर देश क्यों दिखा रहे खरीदने में दिलचस्पी?

Haryana Update: India To Sell Tejas Fighter Jet: India's indigenous fighter jet Tejas भारत का स्वदेशी फाइटर जेट तेजस दुनिया की नजरों में छा गया है।स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस' (Tejas) दुनियाभर के आसमान में दहाड़ने के लिए बेताब है।सबसे बड़ी बात है कि hal tejas world ranking सैन्य हथियारों और उपकरणों का निर्यात करने वाला अमेरिका (America) भी इसमें दिलचस्पी ले रहा है।इसका अलावा अमेरिका समेत दुनिया के कई और देश भी इस लड़ाकू विमान (Fighter Jet) को खरीदने को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं। भारत ने मलेशिया को 18 तेजस बेचने की पहले ही पेशकश की है।

 

 

 

Hindustan Aeronautics Limited (HAL)

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) एक इंजन वाले इस hal tejas mk1a फाइटर जेट का निर्माण करती है।अमेरिका के अलावा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, इंडोनेशिया और फिलिपींस ने भी इसे खरीदने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है।

related news

 

Tejas will roar in the sky of the world

भारत की government foreign defense equipment सरकार विदेशी रक्षा उपकरणों पर भारत की निर्भरता को कम करने के लिए प्रयासरत है। वहीं, अब लड़ाकू विमान से लेकर कई सैन्य हथियार भी बेचने की स्थिति में है। भारत ने मलेशिया को 18 हल्के लड़ाकू विमान (LCA) "तेजस" बेचने की पेशकश की है। रक्षा मंत्रालय ने अभी हाल में बताया था कि lca tejas review by foreign media अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, अमेरिका, इंडोनेशिया (Indonesia) और फिलीपींस (Philippines) की भी सिंगल इंजन वाले जेट में रूचि है। सरकार ने पिछले साल Hindustan Aeronautics Limited हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को स्थानीय रूप से उत्पादित 83 तेजस जेट्स के लिए 2023 के आसपास डिलीवरी के लिए अनुबंध दिया था।

The specialty and strength of Tejas?

India Fighter jets भारत के हल्के लड़ाकू विमान 'तेजस' के करीब 50 फीसदी कलपुर्जे भारत में ही तैयार हुए हैं। इस how many tejas india have फाइटर जेट में आधुनिक तकनीक से लैस इजरायल की EL/M-2052 रडार को लगाया गया है। ये लड़ाकू विमान एक साथ 10 टारगेट को ट्रैक करने और उसपर हमला करने में सक्षम है। ये विमान बेहद ही कम क्षेत्र वाले रनवे पर टेकऑफ कर सकता है। इस hal tejas price फाइटर जेट का वजन 6500 किलोग्राम है।इसमें 6 प्रकार की मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं।लेजर गाइडेड बम और कलस्टर हथियार भी लगाए जा सकते हैं।

Flying up to 3000 km in one go

तेजस (Tejas) में एक Self Protection Jammer सेल्फ प्रोटेक्शन जैमर भी दिया गया है, जो हमले से जेट को बचाने में मदद करता है। ये fighter jet फाइटर जेट 3000 किलोमीटर तक एक बार में उड़ान भर सकता है।इस विमान का Advanced Version Tejas Mark एडवांस्ड वर्जन 'तेजस मार्क-2' 56 हजार से अधिक फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है। Indian Air Force भारतीय एयरफोर्स के बेड़े में हल्के लड़ाकू विमान (LCA) को शामिल करने की तैयारी 1983 में ही शुरूआत हो गई थी। इसे russian fighter mig रूसी फाइटर मिग-21 (MiG-21) के बेहतर विकल्प के तौर पर माना गया। साल 2001 में पहली बार तेजस ने आसमान में उड़ान भरकर (India's chest widened with pride) भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था। ये उपलब्धि उस समय और बड़ी हो गई है, जब भारत इस विमान को दूसरे देशों को बेचने की स्थिति में है।

related news

Shrikant Tyagi: मेरठ से गिरफ्तार हुआ गालीबाज़ 'श्रीकांत त्यागी', तीन लोगो को और अरेस्ट किया गया