logo

Haryana: 12 साल के हरियाणे के छोरे ने बना डाले 3 लर्निंग ऐप, गिनीज बुक भी हुआ मुरीद

Haryana: 12-year-old Haryana boy made 3 learning apps, Guinness Book was also admired

 
Haryana: 12 साल के हरियाणे के छोरे ने बना डाले 3 लर्निंग ऐप, गिनीज बुक भी हुआ मुरीद

Haryana Update: हरियाणा के एक 12 साल के लड़के ने सिर्फ you tube पर सीखकर अपने दम पर खेल-खेल में 3 लर्निंग ऐप बना डाले। इस लड़के ने अनजाने में ही Guinness Book World Record में दुनिया के सबसे कम उम्र के app developer के रुप में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
 

 

 

 

 

Build 3 learning apps

हरियाणा केJhajjar स्थिति Jawahar Navoday Vidyalay में पढ़ने वाले Kartik Jakhar ने बताया कि उसके Farmer Father Ajit Singh ने उसको कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 10,000 का फोन खरीद के दिया था लेकिन जल्द ही उसके फोन में समस्या आने लगी। कार्तिक जाखड़ ने आगे बताया कि इस मोबाइल फोन में तमाम समस्याएं थी जिसकी वजह से यह coding process के दौरान यह बीच-बीच में हैंग हो जाता था। यूट्युब की सहायता से मैने अपने फोन को ठीक कर लिया और फोन के जरिए अपनी पढ़ाई जारी रखी। इस बीच मैने 3 लर्निंग ऐप बना लिए।

related news

जिनमें से पहला सामान्य ज्ञान से संबंधित था और इसका Name Lucent GK हिंदी है। सेकेंड ऐप का Ram Karthik Learning Center है। इसके जरिए coding and graphic designing सीखी जा सकती है। जबकि तीसरे ऐप का Name Shriram Karthik Digital Education है।

Students are getting free training

इन तीनों ऐप के जरिए 45,000 से ज्यादा Free training to students मिल रही है। खेल, पढ़ाई व कला के बाद अब म्हारे बच्चे technology में भी पूरे विश्व में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। झज्जर के 12 वर्षीय छात्र Kartikeya ने लर्निंग ऐप विकसित कर सबसे कम उम्र के ऐप डेवलपर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनके पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं।

related news

media से हुई बातचीत में कार्तिक जाखड़ ने कहा कि मुझे PM Modi के Digital India Campaign से प्रेरणा मिली है, मैं देश की सेवा करना चाहता हूं। media में प्रकाशित खबर के मुताबिक कार्तिक जाखड़ को entrance exam पास करने के बाद BSE Computer Science from Harvard University का एक साल का कोर्स करने के लिए Scholarship मिली है और वह अपनी यह पढ़ाई ऑनलाइन कर रहा है। 


 

click here to join our whatsapp group